उज्जैन। उज्जैन में 3 माह पहले राजस्थान के कोटा से शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे एक परिवार की कार से कंजर गिरोह के बदमाशों ने गहने उड़ा दिए. इंदौर निवासी लाहोटी परिवार के साथ कंजर गैंग चोर ने चलती गाड़ी पर छत पर रखे सामान से कीमती सामान चोरी की थी. पुलिस ने देवास के रहने वाले कंजर गिरोह के तीन बदमाशों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने इन बदमाशों के पास से डायमंड का एक हार, दो स्टोन मोती गोल्ड का हार, सोने की झुमकी सहित काफी सामान बरामद किया.
ट्रैवलर वाहन के छत से सामान उड़ाया
पुलिस आरोपियों से चोरी की और वारदात के बारे में पूछताछ कर रही है. गौरतलब है कि 24 अप्रैल 2024 को देवास के रहने वाले बदमाशों ने इंदौर निवासी सतीश लाहोटी राजस्थान के कोटा से शादी में सम्मिलित होने के बाद अपने परिवार के साथ इंदौर लौट रहे थे. अचानक उज्जैन जिले के थाना माकड़ोन क्षेत्र में रास्ते में ढाबला हर्दु में कंजर हीरो के चोरों ने शातिराना तरीके से ट्रैवलर वाहन के ऊपर रखे सूटकेस और बैग में रखी नगद राशि और कीमती सामान सोने, चांदी, डायमंड के आभूषण व कपड़े व जूते, 05 बैग चोरी कर लिए थे.
ये खबरें भी पढ़ें... 25 साल का सब्र चुरा ले गए चोर, 10 लाख कीमत के चंदन की लकड़ी रातों रात गायब नर्मदापुरम में चोरी का आरोपी गिरफ्तार, मारपीट करने वालों पर भी होगी कार्रवाई |
सीसीटीवी फुटेज से मिला पुलिस को सुराग
पीड़ित सतीश ने पुलिस थाने में जाकर इस पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस हरकत में आई और घटिया थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा से लेकर घोसला, आगर, तनोडिया के बीच के जितने भी टोल प्लाजा और इस सबके आसपास लगे सीसीटीवी चेक किए. इस दौरान कई लोगों से पूछताछ की गई. मुखबिर से पता चला कि चलती गाड़ी से चोरी की घटना को अंजाम देने वाले देवास जिले के कंजर गिरोह के हैं. ये बदमाश करेडी माता मंदिर व उसके पास लगे डेरे में रुके हुए हैं. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर विरेन्द्र झाला पिता हेमराज झाला को दबोचा. इसके बाद 2 और बदमाशों को पकड़ा. एसपी प्रदीप शर्मा का कहना है कि इन बदमाशों को रिमांड पर लिया जाएगा.