ETV Bharat / state

फराह खान बनी सोनाक्षी, मुस्लिम मां-बेटी ने अपनाया सनातन, तलाकशुदा महिला ने की हिंदू लड़के से शादी - Ujjain Muslim Women Conversion - UJJAIN MUSLIM WOMEN CONVERSION

बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में एक हिंदू युवक ने मुस्लिम तलाकशुदा महिला से विवाह किया. महिला का विवाह हिंदू रीति-रिवाज से संपन्न हुआ है. इसके बाद मुस्लिम मां और बेटी ने सनातन धर्म अपना लिया है.

UJJAIN MUSLIM GIRL MARRY HINDU BOY
मुस्लिम महिला ने अपनाया हिंदू धर्म (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 23, 2024, 10:25 PM IST

Updated : Jun 23, 2024, 10:47 PM IST

उज्जैन। शहर में मंगलनाथ मंदिर मार्ग स्थित मौनी तीर्थ पर रविवार को उज्जैन निवासी अनिकेत चौबे ने तलाकशुदा मुस्लिम महिला फरहा से विवाह किया. महिला ने सनातन धर्म अपना लिया है. वहीं उसकी बेटी जारा ने भी सनातन धर्म अपना लिया है. इसके बाद फरहा ने अपनी मर्जी से हिंदू युवक अनिकेत चौबे के साथ विवाह किया. मौन तीर्थ में ही विवाह की सारी रस्में की गई. अनिकेत चौबे ने मांग में सिंदूर भरकर मंगलसूत्र पहना कर फरहा को पत्नी के रूप में और उसकी बेटी जारा को बेटी के रूप में अपना लिया. हालांकि शादी की रस्मों में परिवार के लोग शामिल नहीं हुए.

तलाकशुदा महिला ने की हिंदू लड़के से शादी (ETV Bharat)

दोनों लंबे समय से लिव इन रिलेशनशिप में थे

अनिकेत चौबे ने बताया कि हम दोनों लगभग तीन साल से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. वहीं इस बात की जानकारी दोनों के परिवार वालों को पहले से थी. रविवार को हम दोनों ने मौनी तीर्थ पहुंचकर बाबा जी से संपर्क किया. इसके बाद बाबा जी ने हमारा सनातन धर्म की रीति रिवाज से विवाह करवाया. वहीं फरहा और उसकी बेटी जारा ने अपनी मर्जी से सनातन धर्म अपना लिया है. विवाह संपन्न होने के बाद मां-बेटी के नाम विधि-विधान से परिवर्तित किए गए. फरहा का अब नया नाम सोनाक्षी हो गया है. वहीं बेटी का नाम जान्हवी रखा है.

यहां पढ़ें...

परवीन बनी 'पल्लवी' तो इरफान हो गए 'ईश्वर', MP में 7 लोगों ने अपनाया सनातन धर्म

रमजान में 2 मुस्लिम युवकों ने किया धर्म परिवर्तन, अजीजुल हसन अनय, तो अल्लाहरखा बना विजय चौहान

महामंडलेश्वर सुमनानंद महाराज ने कराया धर्म परिवर्तन

महामंडलेश्वर सुमनानंद महाराज ने कहा कि 'युवक और युवती मेरे पास आए थे और फरहा चाहती थी कि वो सनातन धर्म को स्वीकार करे. तो मैनें इनका दशविधि स्नान और प्रायश्चित कर्म कराकर के सनातन में स्वीकार करवाया है. इसके बाद फरहा नाम से बदलकर सोनाक्षी कर दिया है. वहीं बच्ची का नाम जारा था तो उसका नाम जान्हवी हो गया. इनके परिवार को इस बारे में पूरी जानकारी है. परिवार के लोग ना तो शादी में शामिल हुए और ना ही विवाह का विरोध किया. ये दोनों कुछ साल से साथ-साथ रह रहे थे. इन्होंने नोटरी भी कराई है.'

उज्जैन। शहर में मंगलनाथ मंदिर मार्ग स्थित मौनी तीर्थ पर रविवार को उज्जैन निवासी अनिकेत चौबे ने तलाकशुदा मुस्लिम महिला फरहा से विवाह किया. महिला ने सनातन धर्म अपना लिया है. वहीं उसकी बेटी जारा ने भी सनातन धर्म अपना लिया है. इसके बाद फरहा ने अपनी मर्जी से हिंदू युवक अनिकेत चौबे के साथ विवाह किया. मौन तीर्थ में ही विवाह की सारी रस्में की गई. अनिकेत चौबे ने मांग में सिंदूर भरकर मंगलसूत्र पहना कर फरहा को पत्नी के रूप में और उसकी बेटी जारा को बेटी के रूप में अपना लिया. हालांकि शादी की रस्मों में परिवार के लोग शामिल नहीं हुए.

तलाकशुदा महिला ने की हिंदू लड़के से शादी (ETV Bharat)

दोनों लंबे समय से लिव इन रिलेशनशिप में थे

अनिकेत चौबे ने बताया कि हम दोनों लगभग तीन साल से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. वहीं इस बात की जानकारी दोनों के परिवार वालों को पहले से थी. रविवार को हम दोनों ने मौनी तीर्थ पहुंचकर बाबा जी से संपर्क किया. इसके बाद बाबा जी ने हमारा सनातन धर्म की रीति रिवाज से विवाह करवाया. वहीं फरहा और उसकी बेटी जारा ने अपनी मर्जी से सनातन धर्म अपना लिया है. विवाह संपन्न होने के बाद मां-बेटी के नाम विधि-विधान से परिवर्तित किए गए. फरहा का अब नया नाम सोनाक्षी हो गया है. वहीं बेटी का नाम जान्हवी रखा है.

यहां पढ़ें...

परवीन बनी 'पल्लवी' तो इरफान हो गए 'ईश्वर', MP में 7 लोगों ने अपनाया सनातन धर्म

रमजान में 2 मुस्लिम युवकों ने किया धर्म परिवर्तन, अजीजुल हसन अनय, तो अल्लाहरखा बना विजय चौहान

महामंडलेश्वर सुमनानंद महाराज ने कराया धर्म परिवर्तन

महामंडलेश्वर सुमनानंद महाराज ने कहा कि 'युवक और युवती मेरे पास आए थे और फरहा चाहती थी कि वो सनातन धर्म को स्वीकार करे. तो मैनें इनका दशविधि स्नान और प्रायश्चित कर्म कराकर के सनातन में स्वीकार करवाया है. इसके बाद फरहा नाम से बदलकर सोनाक्षी कर दिया है. वहीं बच्ची का नाम जारा था तो उसका नाम जान्हवी हो गया. इनके परिवार को इस बारे में पूरी जानकारी है. परिवार के लोग ना तो शादी में शामिल हुए और ना ही विवाह का विरोध किया. ये दोनों कुछ साल से साथ-साथ रह रहे थे. इन्होंने नोटरी भी कराई है.'

Last Updated : Jun 23, 2024, 10:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.