ETV Bharat / state

उज्जैन से लोकसभा का शंखनाद, मोहन यादव बोले-देश मान चुका BJP की बनेगी सरकार, केवल घोषणा होना बाकी

Mohan Yadav Inaugurated Election Office मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में भाजपा के उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा पीएम मोदी के नेतृत्व में 2024 में फिर जीत दर्ज करेगी.

Mohan Yadav inaugurated bjp office
उज्जैन लोकसभा कार्यालय का शुभारंभ
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 8, 2024, 9:38 AM IST

Updated : Feb 8, 2024, 9:49 AM IST

उज्जैन में लोकसभा चुनाव कार्यालय का शुभारंभ

उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव नागदा में कर्नाटक के राज्यपाल थावर चंद्र गहलोत के सुपौत्र की शादी समारोह में शामिल हुए. उसके बाद उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र के लोकसभा चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया और इंदौर के लिए रवाना हो गए. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि ''अब तो केवल घोषणा होना बाकी है, पूरा देश इस बात को मान चुका है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत से वापस आएगी.'' वहीं उन्होंने कांग्रेस को भी जमकर घेरा. सिंहस्थ 2028 को लेकर बातचीत की, साथ ही आगामी दिनों में एमपी में होने वाले पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम की जानकारी दी.

लोकसभा कार्यालय का शुभारंभ

सीएम ने कहा कि ''उज्जैन-आलोट लोकसभा कार्यालय का शुभारंभ करने में उज्जैन आया था. मुझे प्रसन्नता है कि भाजपा पीएम मोदी के नेतृत्व में 2024 में फिर लगातार जीत दर्ज करेगी. 11 तारीख को प्रधानमंत्री झाबुआ जिले में आ रहे हैं, दौरे की तैयारियों को लेकर मेरी कार्यकर्ताओं से बात चल रही है. इस बार का दौरा बहुत अद्भुत होने वाला है. खासकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय का खास दिन है. एक तरह से वह बलिदान दिवस है हम सब मिलकर उस कार्यक्रम को अच्छा बनाए.''

क्षिप्रा को मिलेगी दूषित जल से मुक्ति

11 फरवरी को गृह मंत्री अमित शाह उज्जैन में अमूल प्लांट की उज्जैन यूनिट का लोकार्पण करेंगे. मुख्यमंत्री ने सिंहस्थ 2028 को ध्यान में रखते हुए आने वाले दिनों में इंदौर, उज्जैन, खंडवा और मंदसौर के देव स्थानों को संवारने की बात कही है. उन्होंने कहा कि ''क्षिप्रा शुद्धिकरण को लेकर बहुत काम करना है. एक ऑथोरिटी बनाने जा रहे हैं जो क्षिप्रा को प्रवहमान बनाएगी. हम बहुत जल्द देखेंगे क्षिप्रा में जीवन भर जल का प्रवाह रहेगा और क्षिप्रा में आने वाले प्रदूषित जल से भी मुक्ति मिलेगी. आने वाला सिंहस्थ कुंभ इतना भव्य होगा कि हर कोई देखता रह जाएगा.'' उन्होंने कहा कि ''मुरैना, शिवपुरी, भिंड, ग्वालियर, गुना, राजगढ़, देवास, उज्जैन, इंदौर और आगर का क्षेत्र 35 हजार करोड़ की लागत से पार्वती-कालीसिंध-चंबल परियोजना के माध्यम से अभिसिंचित होने जा रहा है.''

Also Read:

कांग्रेस पर साधा निशाना

वहीं, हरदा की घटना को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि, ''घटना बहुत दु:खद है, जो भी हम कर सकते थे सब कुछ किया.'' मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव से पहले कांग्रेस के नेता रोज पार्टी छोड़कर जा रहे हैं. 2024 में भाजपा की प्रचंड जीत होगी.'' उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ''प्रभु श्री राम का निमंत्रण ठुकराने वालों को कहा कि प्रभु श्री राम तुम्हें कभी माफ नहीं करेंगे.''

थावर चंद्र गहलोत के बेटे की शादी में हुए शामिल

सबसे पहले सीएम मोहन यादव उज्जैन जिले के नागदा पहुंचे और कर्नाटक के राज्यपाल थावर चंद्र गहलोत के सुपौत्र धीरज गहलोत के वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होकर वर-वधु को आशीर्वाद दिया. बाबा महाकाल से उनके सफल व सुखी वैवाहिक जीवन के लिए मंगल कामना की.

उज्जैन में लोकसभा चुनाव कार्यालय का शुभारंभ

उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव नागदा में कर्नाटक के राज्यपाल थावर चंद्र गहलोत के सुपौत्र की शादी समारोह में शामिल हुए. उसके बाद उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र के लोकसभा चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया और इंदौर के लिए रवाना हो गए. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि ''अब तो केवल घोषणा होना बाकी है, पूरा देश इस बात को मान चुका है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत से वापस आएगी.'' वहीं उन्होंने कांग्रेस को भी जमकर घेरा. सिंहस्थ 2028 को लेकर बातचीत की, साथ ही आगामी दिनों में एमपी में होने वाले पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम की जानकारी दी.

लोकसभा कार्यालय का शुभारंभ

सीएम ने कहा कि ''उज्जैन-आलोट लोकसभा कार्यालय का शुभारंभ करने में उज्जैन आया था. मुझे प्रसन्नता है कि भाजपा पीएम मोदी के नेतृत्व में 2024 में फिर लगातार जीत दर्ज करेगी. 11 तारीख को प्रधानमंत्री झाबुआ जिले में आ रहे हैं, दौरे की तैयारियों को लेकर मेरी कार्यकर्ताओं से बात चल रही है. इस बार का दौरा बहुत अद्भुत होने वाला है. खासकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय का खास दिन है. एक तरह से वह बलिदान दिवस है हम सब मिलकर उस कार्यक्रम को अच्छा बनाए.''

क्षिप्रा को मिलेगी दूषित जल से मुक्ति

11 फरवरी को गृह मंत्री अमित शाह उज्जैन में अमूल प्लांट की उज्जैन यूनिट का लोकार्पण करेंगे. मुख्यमंत्री ने सिंहस्थ 2028 को ध्यान में रखते हुए आने वाले दिनों में इंदौर, उज्जैन, खंडवा और मंदसौर के देव स्थानों को संवारने की बात कही है. उन्होंने कहा कि ''क्षिप्रा शुद्धिकरण को लेकर बहुत काम करना है. एक ऑथोरिटी बनाने जा रहे हैं जो क्षिप्रा को प्रवहमान बनाएगी. हम बहुत जल्द देखेंगे क्षिप्रा में जीवन भर जल का प्रवाह रहेगा और क्षिप्रा में आने वाले प्रदूषित जल से भी मुक्ति मिलेगी. आने वाला सिंहस्थ कुंभ इतना भव्य होगा कि हर कोई देखता रह जाएगा.'' उन्होंने कहा कि ''मुरैना, शिवपुरी, भिंड, ग्वालियर, गुना, राजगढ़, देवास, उज्जैन, इंदौर और आगर का क्षेत्र 35 हजार करोड़ की लागत से पार्वती-कालीसिंध-चंबल परियोजना के माध्यम से अभिसिंचित होने जा रहा है.''

Also Read:

कांग्रेस पर साधा निशाना

वहीं, हरदा की घटना को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि, ''घटना बहुत दु:खद है, जो भी हम कर सकते थे सब कुछ किया.'' मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव से पहले कांग्रेस के नेता रोज पार्टी छोड़कर जा रहे हैं. 2024 में भाजपा की प्रचंड जीत होगी.'' उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ''प्रभु श्री राम का निमंत्रण ठुकराने वालों को कहा कि प्रभु श्री राम तुम्हें कभी माफ नहीं करेंगे.''

थावर चंद्र गहलोत के बेटे की शादी में हुए शामिल

सबसे पहले सीएम मोहन यादव उज्जैन जिले के नागदा पहुंचे और कर्नाटक के राज्यपाल थावर चंद्र गहलोत के सुपौत्र धीरज गहलोत के वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होकर वर-वधु को आशीर्वाद दिया. बाबा महाकाल से उनके सफल व सुखी वैवाहिक जीवन के लिए मंगल कामना की.

Last Updated : Feb 8, 2024, 9:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.