उज्जैन: मिस इंडिया निकिता पोरवाल मिस इंडिया बनने के बाद पहली बार अपने घर उज्जैन पहुंची थी. वे घर पर थोड़ा समय बिताने के बाद सीधे महाकाल दर्शन के लिए पहुंच गई. यहां उन्होंने भगवान महाकाल का पूजन अभिषेक कर आशिर्वाद लिया. इसके बाद अपने प्रशंसकों का आभार व्यक्त करने के लिए एक रोड शो भी किया. इस दौरान वह खुशी से झूमती नजर आईं.
मिस इंडिया बनने के बाद पहली बार पहुंची घर
इसी महीने की 17 तारीख को 'फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2024' जीतकर प्रदेश और जिले का नाम रोशन करने वाली निकिता पोरवाल महाकाल के दर्शन करने पहुंची थीं. निकिता फेमिना मिस इंडिया का ताज अपने नाम करने के बाद रविवार को पहली बार अपने घर उज्जैन पहुंची थीं. जहां वे थोड़ा समय बिताने के बाद महाकालेश्वर का आशीर्वाद लेने पहुंच गईं. यहां उन्होंने पहले भगवान चिंतामन गणेश का दर्शन किया. इसके बाद महाकालेश्वर मंदिर में जाकर भगवान महाकाल का पूजन और अभिषेक किया.
इसे भी पढ़ें: फेमिना मिस इंडिया निकिता पोरवाल पहुंची अपने घर उज्जैन, लोगों ने स्वागत में बिछा दिए फूल दुनिया फतह करने स्वर्ग से उतरी उज्जैन में सुंदरी, पोती को मिस वर्ल्ड बनने का बाबा का आशीष |
रोड शो निकाल प्रशंसकों का किया धन्यवाद
महाकाल के दर्शन के बाद निकिता ने फ्रीगंज पहुंच कर एक अपने प्रशंसकों का धन्यवाद करने के लिए एक रोड शो भी किया. इस दौरान वह प्रशंसकों के साथ खुशी से झूमती भी नजर आईं. रोड शो इस्कॉन मंदिर के सामने जाकर समाप्त हुआ. इस दौरान सैकड़ों लोग मौजूद रहे. निकिता पोरवाल 28 अक्टूबर को एक निजी होटल में प्रेस कांफ्रेंस करेंगी. इसकी बाद वह कालिदास अकादमी संकुल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा भी लेंगी. इसके अलावा वह 29 को शाम दीप ज्योति महोत्सव में शामिल होंगे, जिसमें मिट्टी से दीप, बर्तन बनाने वाले कुम्हारों के साथ बातचीत करते हुए लोकल फॉर वोकल को प्रोत्साहित करेंगी.