उज्जैन. उज्जैन के माधव नगर थाना क्षेत्र में एक युवक को बेरहमी से पीटे जाने का मामला समाने आया है. यहां के लक्ष्मी नगर चौराहे पर सोमवार को कुछ युवकों ने एक युवक को शक के आधार पर पकड़ा और भरी धूप में रस्सी से खंबे पर बांध दिया. इसके बाद उसे बेरहमी से पीटा. वहीं पास खड़ी भीड़ तमाशबीन बनी रही. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, शहर के लक्ष्मी नगर चौराहे पर जिस युवक को बुरी तरह पीटा गया, वो नशे में धुत्त था. लेकिन शहर में हो रही चोरी की घटनाओं के चलते लोग किसी पर भी संदेह करने लगे हैं. यही वजह रही कि युवक को चोर समझकर लोगों ने कानून अपने हाथों में ले लिया और उसे बुरी तरह मारने लगे. युवक को पीट रहे अन्य युवकों ने ये भी नहीं सोचा कि इस तरह मारपीट से उसकी जान भी जा सकती थी. इसी दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे वहां से बाहर निकाला.
वीडियो के आधार पर होगी
सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें जनता मूक दर्शक बनी नजर आ रही है. युवक को छुड़ाने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं एसपी ने कहा है कि वायरल वीडियो के आधार पर कानून अपने हाथ में लेने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.
Read more - उज्जैन में क्रूरता की हदें पार! युवकों ने कुते को पीट-पीटकर किया अधमरा, वीडियो वायरल 19 साल की स्टूडेंट को नशा कराकर शादी करवाने का मामला, पुलिस ने 7 दोस्तों पर दर्ज किया मामला |
उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने कहा-
' पीड़ित युवक नशे में है अभी, उसके घर वालो से बात की जा रही है. युवक ने चोरी की होगी तो जांच के बाद चोरी की धाराओं में कार्रवाई करेंगे. फिलहाल कार्रवाई पीड़ित युवक को मारने वालो को चिन्हित कर की जा रही है, मारपीट की धाराओं में.'