ETV Bharat / state

उज्जैन के माकड़ोन में मूर्ति विवाद को लेकर दो गुटों में टकराव, पथराव व आगजनी, SI सहित कई घायल

Ujjain makdon statue dispute : उज्जैन जिले के माकड़ोन में मूर्ति विवाद को लेकर दो गुटों में तनाव व्याप्त हो गया. इस दौरान पथराव व आग की घटनाएं हुईं. पथराव में कुछ लोगों के साथ ही पुलिस वाले भी घायल हो गए. एक गुट ने सरदार पटेल की मूर्ति को तोड़ दिया.

Ujjain makdon Clash statue dispute in madhya pradesh
उज्जैन के माकड़ोन में मूर्ति विवाद को लेकर दो गुटों में टकराव,
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 25, 2024, 12:01 PM IST

Updated : Jan 25, 2024, 12:32 PM IST

उज्जैन में सरदार पटेल की मूर्ति तोड़ी

उज्जैन। उज्जैन से 50 किलोमीटर दूर माकड़ोन में गुरुवार सुबह मूर्ति लगाने के विवाद को लेकर दो गुटों के बीच टकराव हो गया. इस दौरान जमकर पथराव हुआ. दरअसल, विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने लोगों से वादा किया था कि माकड़ोन में डॉ.अंबेडकर की प्रतिमा लगाई जाएगी. प्रतिमा के लिए यहां जगह भी चिह्नित कर ली गई. इसको लेकर भी जमीनी विवाद शुरू हो गया. डॉ.अंबेडकर की मूर्ति लगाने की मांग लगातार जोर पकड़ती गई. क्योंकि इस इलाके में अंबेडकर को मानने वाले बहुतायत में रहते हैं.

ट्रैक्टर से तोड़ी मूर्ति

इसी बीच दूसरे पक्ष ने बुधवार रात को सरदार पटेल की मूर्ति इस स्थान पर लगा दी. गुरुवार सुबह इसकी जानकारी लगते ही दूसरे पक्ष ने सरदार पटेल की मूर्ति तोड़नी शुरू कर दी. एक गुट के लोगों ने ट्रैक्टर के माध्यम से सरदार पटेल की मूर्ति तोड़ दी. इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं भी हाथों में लाठियां लेकर पहुंचीं. इसके बाद विवाद की स्थिति बन गई. इस दौरान पथराव होने के साथ ही सड़क पर टायर भी जलाए गए. सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा.

ये खबरें भी पढ़ें...

पुलिस ने मामला संभाला

मामले के अनुसार माकड़ोन मंडी गेट और बस स्टैंड के पास खाली पड़ी जमीन पर मूर्ति लगाने को लेकर विवाद शुरू हुआ. इस जगह पर भीम आर्मी चाहती थी कि डॉ.आंबेडकर की मूर्ति लगे. लेकिन दूसरी तरफ पाटीदार समाज के लोग चाहते थे कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति लगे. बवाल होने की जानकारी मिलते ही भारी पुलिस बल के साथ उज्जैन ग्रामीण के एडिशनल एसपी नितेश भार्गव मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को शांत करने की कोशिश की. एडिशनल एसपी का इस मामले में कहना है कि लोगों को समझाकर शांत किया है. इस दौरान एक सब इंस्पेक्टर घायल हुआ है. अब स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है.

उज्जैन में सरदार पटेल की मूर्ति तोड़ी

उज्जैन। उज्जैन से 50 किलोमीटर दूर माकड़ोन में गुरुवार सुबह मूर्ति लगाने के विवाद को लेकर दो गुटों के बीच टकराव हो गया. इस दौरान जमकर पथराव हुआ. दरअसल, विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने लोगों से वादा किया था कि माकड़ोन में डॉ.अंबेडकर की प्रतिमा लगाई जाएगी. प्रतिमा के लिए यहां जगह भी चिह्नित कर ली गई. इसको लेकर भी जमीनी विवाद शुरू हो गया. डॉ.अंबेडकर की मूर्ति लगाने की मांग लगातार जोर पकड़ती गई. क्योंकि इस इलाके में अंबेडकर को मानने वाले बहुतायत में रहते हैं.

ट्रैक्टर से तोड़ी मूर्ति

इसी बीच दूसरे पक्ष ने बुधवार रात को सरदार पटेल की मूर्ति इस स्थान पर लगा दी. गुरुवार सुबह इसकी जानकारी लगते ही दूसरे पक्ष ने सरदार पटेल की मूर्ति तोड़नी शुरू कर दी. एक गुट के लोगों ने ट्रैक्टर के माध्यम से सरदार पटेल की मूर्ति तोड़ दी. इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं भी हाथों में लाठियां लेकर पहुंचीं. इसके बाद विवाद की स्थिति बन गई. इस दौरान पथराव होने के साथ ही सड़क पर टायर भी जलाए गए. सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा.

ये खबरें भी पढ़ें...

पुलिस ने मामला संभाला

मामले के अनुसार माकड़ोन मंडी गेट और बस स्टैंड के पास खाली पड़ी जमीन पर मूर्ति लगाने को लेकर विवाद शुरू हुआ. इस जगह पर भीम आर्मी चाहती थी कि डॉ.आंबेडकर की मूर्ति लगे. लेकिन दूसरी तरफ पाटीदार समाज के लोग चाहते थे कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति लगे. बवाल होने की जानकारी मिलते ही भारी पुलिस बल के साथ उज्जैन ग्रामीण के एडिशनल एसपी नितेश भार्गव मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को शांत करने की कोशिश की. एडिशनल एसपी का इस मामले में कहना है कि लोगों को समझाकर शांत किया है. इस दौरान एक सब इंस्पेक्टर घायल हुआ है. अब स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है.

Last Updated : Jan 25, 2024, 12:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.