उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं. हर श्रद्धालु भगवान महाकाल के अच्छे से दर्शन करना चाहता है. इसी का फायदा महाकालेश्वर मंदिर के सिक्योरिटी गार्ड और पंडित पुजारी उठाते हैं. श्रद्धालुओं को अपनी बातों में उलझा कर ठगी की जाती है. ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया है. छत्तीसगढ़ आई महिला श्रद्धालु भगवान महाकाल की शयन आरती के दर्शन करना चाहती थी. सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें दर्शन कराने की बात कही. महिला ने 500-500 रुपये दोनों सिक्योरिटी गार्ड के फोन पर ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए.
महाकाल के दर्शन नहीं होने पर महिला ने थाने में की शिकायत
जब महिला को दर्शन नहीं हुए तो उन्होंने महाकाल थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने दोनों सिक्योरिटी गार्ड की गिरफ्तार कर लिया. महाकालेश्वर मंदिर के अध्यक्ष और कलेक्टर नीरज कुमार सिंह का कहना है कि महाकाल मंदिर एक पवित्र तीर्थ स्थल है. मंदिर के कर्मचारी हों या फिर कोई अन्य व्यक्ति, यदि वह किसी माध्यम से श्रद्धालुओं से पैसे लेकर के दर्शन करा रहा है तो यह सर्वथा गलत है. मामला संज्ञान में आने पर एफआईआर भी कराई गई.
दोनों गार्ड के खिलाफ धारा 420 का केस दर्ज
इस मामले में सिक्योरिटी गार्ड ने महिला को बाहर के गेट से मंदिर के अंदर किया और छोड़ दिया. महिला की शयन आरती के दर्शन नहीं हो पाए. दोनों सिक्योरिटी गार्ड के खिलाफ धारा 420 का मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया है. बता दें कि महाकाल मंदिर में कुछ कर्मचारी इसी फिराक में घूमते रहते हैं कि किस श्रद्धालु को टारगेट कर रुपये ऐठें जा सकते हैं. भक्त भी सुविधाजनक दर्शन करने के चक्कर में इन ठगों के जाल में फंस जाते हैं.