उज्जैन। चोरों का कोई ईमान-धर्म नहीं होता. चोर ये भी नहीं देखते कि वे जहां वारदात करते हैं वह धार्मिक स्थल है. ऐसे ही दो चोरों ने ऐसी जगह चोरी करने का प्रयास किया, जिनके आगे काल भी नतमस्तक रहता है. उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में सुराक्षा कर्मियों ने दो चोरों को दबोच लिया. इनके निशाने पर मंदिर में दर्शन करने आ रहे भक्त थे. ये दोनों चोर पॉकेट काटने में एक्सपर्ट हैं. सुरक्षा कर्मियों ने दोनों चोरों को पकड़कर महाकाल पुलिस थाने के हवाले किया है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.
भीड़ का फायदा उठाकर काटते हैं जेब
बता दें कि दीपावली पर्व को देखते हुए महाकालेश्वर मंदिर भक्तों की भीड़ है. बड़ी संख्या में भक्त देश के कोने-कोने से उज्जैन बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए उमड़ रहे हैं. विशेष रूप से गुजरात और महाराष्ट्र से श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर में आ रही है. इसी भीड़ का फायदा उठाते हुए कुछ असामाजिक तत्व चोरी की घटनाओं को अंजाम देने का प्रयास कर रहे हैं. मंदिर में सोमवार अलसुबह होने वाली भस्म आरती और फिर भोग आरती के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने दोनों चोरों को पकड़ लिया.
जब भेष बदलकर महाकाल मंदिर पहुंच गए प्रशासक, अवैध वसूली पर बड़ा खुलासा श्रद्धालुओं को होगी सहूलियत, महाकाल मंदिर में एटीएम की तर्ज पर लगाई जाएंगी प्रसाद डिस्पेंस मशीनें |
एक चोर 4 माह पहले भी चोरी करते पकड़ा गया था
मंदिर के सुरक्षा कर्मियों ने सीसीटीवी कैमरे जरिए जयंती और प्रहलाद गुजराती को चिह्नित किया, जो एक श्रद्धालु की पॉकेट काटरहे थे. सुरक्षाकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को मौके पर ही दबोच लिया. इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया. जयंती गोधरा 4 महीने पहले भी मंदिर से चोरी करते पकड़ा जा चुका है और जेल जा चुका है. महाकाल मंदिर के प्रशासक गणेश धाकड़ ने बताया "भस्म आरती के दौरान औचक निरीक्षण के दौरान दो चोरों को पकड़ा गया है. वहीं, एक अन्य मामले में क्रिस्टल सुरक्षा कंपनी के कर्मचारी लव को बिना परमिशन के दो भक्तों को भस्म आरती में प्रवेश दिलाते हुए पकड़ा गया." प्रशासन ने तत्काल लव को पुलिस चौकी भेजकर कंपनी को उसके खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया है.