ETV Bharat / state

रेमो डिसूजा और टेरेंस लुईस हो गए धन्य, महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग भस्मारती खींच लाई उज्जैन दरबार - Remo Dsouza Terence Tewis Bhasmarti

बॉलीवुड के डांस मास्टर और रियलिटी शो डांस प्लस के जज रेमो डिसूजा उनकी पत्नी लिजेल डिसूजा और इंडिया बेस्ट डांसर के जज टेरेंस लुईस शनिवार को महाकालेश्वर पहुंचे. इस दौरान वे बाबा महाकाल के दर्शन कर भस्म आरती में शामिल हुए.

Bollywood Stars Mahakal Darshan
रेमो डिसूजा और टेरेंस लुईस महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 17, 2024, 5:19 PM IST

Updated : Aug 17, 2024, 6:08 PM IST

उज्जैन: बॉलीवुड के डांस मास्टर और रियलिटी शो 'डांस प्लस' के जज रेमो डिसूजा अपने पत्नी लिजेल डिसूजा और 'इंडियाज बेस्ट डांसर' के जज टेरेंस लुईस शनिवार को भगवान महाकाल के दर्शन करने पहुंचे. इस दौरान वे महाकालेश्वर के नंदी हॉल में आरती में भी शामिल हुए. उन्होंने बताया कि महाकाल का भस्म आरती दर्शन अद्वितीय और आध्यात्मिक ऊर्जा भरता है.

रेमो डिसूजा और टेरेंस लुईस महाकाल भस्म आरती में हुए शामिल (ETV Bharat)

भस्म आरती में हुए शामिल

उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में बॉलीवुड के सेलिब्रेटी पहुंचते रहते हैं. शनिवार अल सुबह रेमो डिसूजा अपने परिवार के साथ पहुंचे. उनके साथ टेरेंस लुईस भी महाकाल के दर्शन करने पहुंचे. इस दौरान वे सुबह होने वाली भस्म आरती में शामिल हुए और करीब 2 घंटे यहां बिताए. टेरेंस लुईस ने बताया कि, ''यहां आकर सुकून और शक्ति दोनों का अनुभव हुआ. शायद यह भस्म आरती और इस स्थान की वजह से है, कि यहां कुछ विशेष महसूस किया.''

ये भी पढ़ें:

फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा ने की बाबा महाकाल की पूजा, नंदी को कानों में कही अपनी मनोकामना

महाकालेश्वर मंदिर पहुंची अर्जन अवार्डी दीपा मलिक, परिवार संग लिया बाबा महाकाल का आशीर्वाद

'पहली बार देखी महाकाल की भस्म आरती'

रेमो डिसूजा ने भस्म आरती के बाद अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि "यह एक अलग ही अनुभव था. मैंने भस्म आरती पहली बार देखी और महाकाल के दर्शन किए. यहां आकर बहुत अच्छा लगा, ऐसा कभी भी महसूस नहीं किए थे.'' उनकी पत्नी लिजेल डिसूजा ने भी अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा कि "यह एक ऐसा अनुभव है, जिसे शब्दों में नहीं बयां किया जा सकता. यहां का वाइब्रेशन वाकई अलग है, जैसा हमने सुना था. आज हमने उसे अनुभव किया."

उज्जैन: बॉलीवुड के डांस मास्टर और रियलिटी शो 'डांस प्लस' के जज रेमो डिसूजा अपने पत्नी लिजेल डिसूजा और 'इंडियाज बेस्ट डांसर' के जज टेरेंस लुईस शनिवार को भगवान महाकाल के दर्शन करने पहुंचे. इस दौरान वे महाकालेश्वर के नंदी हॉल में आरती में भी शामिल हुए. उन्होंने बताया कि महाकाल का भस्म आरती दर्शन अद्वितीय और आध्यात्मिक ऊर्जा भरता है.

रेमो डिसूजा और टेरेंस लुईस महाकाल भस्म आरती में हुए शामिल (ETV Bharat)

भस्म आरती में हुए शामिल

उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में बॉलीवुड के सेलिब्रेटी पहुंचते रहते हैं. शनिवार अल सुबह रेमो डिसूजा अपने परिवार के साथ पहुंचे. उनके साथ टेरेंस लुईस भी महाकाल के दर्शन करने पहुंचे. इस दौरान वे सुबह होने वाली भस्म आरती में शामिल हुए और करीब 2 घंटे यहां बिताए. टेरेंस लुईस ने बताया कि, ''यहां आकर सुकून और शक्ति दोनों का अनुभव हुआ. शायद यह भस्म आरती और इस स्थान की वजह से है, कि यहां कुछ विशेष महसूस किया.''

ये भी पढ़ें:

फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा ने की बाबा महाकाल की पूजा, नंदी को कानों में कही अपनी मनोकामना

महाकालेश्वर मंदिर पहुंची अर्जन अवार्डी दीपा मलिक, परिवार संग लिया बाबा महाकाल का आशीर्वाद

'पहली बार देखी महाकाल की भस्म आरती'

रेमो डिसूजा ने भस्म आरती के बाद अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि "यह एक अलग ही अनुभव था. मैंने भस्म आरती पहली बार देखी और महाकाल के दर्शन किए. यहां आकर बहुत अच्छा लगा, ऐसा कभी भी महसूस नहीं किए थे.'' उनकी पत्नी लिजेल डिसूजा ने भी अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा कि "यह एक ऐसा अनुभव है, जिसे शब्दों में नहीं बयां किया जा सकता. यहां का वाइब्रेशन वाकई अलग है, जैसा हमने सुना था. आज हमने उसे अनुभव किया."

Last Updated : Aug 17, 2024, 6:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.