उज्जैन: महाकाल मंदिर परिसर में केक काटने का मामला सामने आने के बाद अब मंदिर प्रशासन सख्त एक्शन लेने की तैयारी में है. इस बार केक किसी भक्त ने नहीं बल्कि वहीं के कर्मचारी ने काटा. यह केक प्रोटोकॉल कार्यालय की पहली मंजिल पर काटा गया. इसके चलते कई सवाल उठ रहे हैं कि आखिर परिसर के अंदर सिक्योरिटी के बावजूद केक कैसे पहुंचा. मंदिर प्रशासक ने जांच के आदेश दिए हैं.
वीआर तकनीक से जुड़ी कर्मचारी ने काटा केक
महाकाल मंदिर परिसर के प्रोटोकॉल कार्यालय के ऊपर वीआर तकनीक से जुड़ी कर्मचारी ने अपना जन्मदिन केक काटकर मनाया. जिसका वीडियो वायरल होने के बाद मंदिर प्रशासन सख्त नाराज है और तो और प्रोटोकॉल कार्यालय की पहली मंजिल पर ही केक काटा गया. भोपाल की एक कंपनी, जिसे महाकाल मंदिर में एआर और वीआर तकनीक से भस्म आरती के दर्शन करवाने का ठेका मिला है. वहां काम कर रही टीम की एक सदस्य का जन्मदिन प्रोटोकॉल कार्यालय की पहली मंजिल पर मनाया गया.
'जांच के आदेश,होगा सख्त एक्शन'
महाकाल मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़ ने जांच के आदेश दे दिए हैं. उन्होंने वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि "साफ दिख रहा है कि युवती ने मंदिर परिसर के भीतर ही केक काटा. जिसमें महाकाल लोक का भी दृश्य नजर आ रहा है. इस दौरान कुछ अन्य कर्मचारी भी वहां मौजूद थे. वीडियो और तस्वीरों को देखकर नियमों के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी."
'आशीर्वाद लेकर मनाएं जन्मदिन'
महाकाल मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित महेश ने बताया कि "महाकाल मंदिर में जन्मदिन मनाने का यह तरीका अनुचित है. अगर किसी को जन्मदिन महाकाल मंदिर में मनाना हो तो बाबा महाकाल के दर्शन कर, भस्मारती में शामिल होकर और पंडितों का आशीर्वाद लेकर इसे मनाया जा सकता है, ना कि मंदिर परिसर में केक काटकर."
ये भी पढ़ें: महाकाल मंदिर लड्डू प्रसाद में मिलावट? मोहन यादव ने दिया जांच का आदेश, मांगी क्वालिटी रिपोर्ट तिरुपति बालाजी के बाद कैसी है महाकाल लड्डू प्रसाद की शुद्धता और गुणवत्ता, जान लें भक्त |
पहले हो चुकी है कार्रवाई
बता दें कि महाकाल मंदिर परिसर में 6 साल पहले नंदीगृह में दो श्रद्धालुओं द्वारा केक काटकर जन्मदिन मनाया गया था. जिसके बाद उन पर कानूनी कार्रवाई की गई थी और उन्हें एक महीने तक मंदिर में प्रवेश से प्रतिबंधित कर दिया गया था. महाकाल मंदिर परिसर में इस तरह की घटनाओं को रोकने को लेकर प्रशासन द्वारा सख्त निर्देश दिए गए हैं.