ETV Bharat / state

महाकाल के महाप्रसाद की सावन में बढ़ी डिमांड, 5 दिन में करोड़ों के बिके लड्डू - Ujjain Mahakal Laddu Prasad

महाकाल के महाप्रसाद की डिमांड बढ़ती जा रही है. शुद्ध देसी घी और बेसन से तैयार होने वाले स्वादिष्ट लड्डूओं की रिकॉर्डतोड़ बिक्री हो रही है. सावन माह के 5 दिनों में ही 1 करोड़ 22 लाख के लड्डू बिक गए.

UJJAIN MAHAKAL LADDU PRASAD
5 दिनों में 216 क्विंटल लड्डू प्रसाद की बिक्री (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 28, 2024, 7:05 PM IST

Updated : Jul 28, 2024, 8:29 PM IST

Mahakal Laddu Prasad: महाकाल के महाभोग की रिकॉर्डतोड़ बिक्री हो रही है. सावन माह के 5 दिनों में एक करोड़ से ज्यादा का प्रसाद लोगों ने खरीदा. महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति ने श्रावण मास के 5 दिनों में 1.22 करोड़ रुपये से अधिक के लड्डू प्रसाद का विक्रय किया है. श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए समिति ने प्रसाद काउंटर भी बढ़ा दिए हैं. वहीं पिछले साल श्रावण भादो में महाकाल प्रबंधन समिति को लड्डू प्रसादी बिक्री से 15 करोड़ से अधिक की आए हुई थी. इस बार महाकाल मंदिर समिति को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में संभवत यहां आंकड़ा 10 करोड़ को पार कर जाएगा.

महाकाल के लड्डू की सावन में बढ़ी डिमांड (ETV Bharat)

5 दिनों में 216 क्विंटल लड्डू प्रसाद की बिक्री

उज्जैन महाकाल मंदिर के सहायक प्रशासक डॉ पीयूष त्रिपाठी ने बताया कि "भक्तों में लड्डू प्रसाद का आकर्षण दिनों दिन बढ़ रहा है. इस बार के श्रावण मास के पहले 5 दिनों में ही 216 क्विंटल लड्डू प्रसाद की बिक्री हो चुकी है. लड्डू प्रसाद को शुद्ध बेसन और घी से तैयार किया जाता है और इसे राष्ट्रीय स्तर पर 'सेफ' भोग का अवार्ड प्राप्त है. यहां श्रद्धालु देश-विदेश से आते हैं तो महाकालेश्वर मंदिर का प्रसिद्ध लड्डू प्रसाद ले जाना नहीं भूलते हैं."

त्योहार पर बढ़ जाती है लड्डू प्रसाद की डिमांड

सहायक प्रशासक डॉ पीयूष त्रिपाठी का कहना है कि "सामान्य दिनों में 40 से 45 क्विंटल लड्डू प्रसाद की खपत होती है जबकि सप्ताह के अंत में यह मात्रा 55 से 60 क्विंटल तक बढ़ जाती है. विशेष पर्व और त्यौहारों के दौरान यह संख्या और भी बढ़ सकती है. श्रावण माह में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने से महाप्रसाद की डिमांड भी ज्यादा रहती है. प्रसाद निर्माण प्रक्रिया पूरी तरह से वैज्ञानिक और स्वच्छता मानकों का पालन करती है."

ये भी पढ़ें:

सावन के पहले लगा एक और चूना! महाकाल प्रसाद के लड्डू हुए महंगे, जानें क्या है नया रेट

बाबा महाकाल को बेशकीमती भोग, एक आम की कीमत 90 हजार तो दूसरे की 18 हजार, जानिए-ये आम क्यों हैं इतने खास

पिछले साल सावन में 15 करोड़ से ज्यादा की बिक्री

महाकाल मंदिर समिति ने पिछले साल श्रावण-भादो के दौरान 3126 क्विंटल लड्डू प्रसाद की बिक्री की थी. जिससे 15 करोड़ 15 लाख रुपये की आय हुई थी. इस साल भी नागपंचमी पर्व के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है जिसके लिए मंदिर परिसर में 15 से 20 काउंटर लगाए जाएंगे. लड्डू प्रसाद का मूल्य 400 रुपये प्रति किलो, 200 रुपये प्रति 500 ग्राम, 100 रुपये प्रति 200 ग्राम, और 50 रुपये प्रति 100 ग्राम है.

Mahakal Laddu Prasad: महाकाल के महाभोग की रिकॉर्डतोड़ बिक्री हो रही है. सावन माह के 5 दिनों में एक करोड़ से ज्यादा का प्रसाद लोगों ने खरीदा. महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति ने श्रावण मास के 5 दिनों में 1.22 करोड़ रुपये से अधिक के लड्डू प्रसाद का विक्रय किया है. श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए समिति ने प्रसाद काउंटर भी बढ़ा दिए हैं. वहीं पिछले साल श्रावण भादो में महाकाल प्रबंधन समिति को लड्डू प्रसादी बिक्री से 15 करोड़ से अधिक की आए हुई थी. इस बार महाकाल मंदिर समिति को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में संभवत यहां आंकड़ा 10 करोड़ को पार कर जाएगा.

महाकाल के लड्डू की सावन में बढ़ी डिमांड (ETV Bharat)

5 दिनों में 216 क्विंटल लड्डू प्रसाद की बिक्री

उज्जैन महाकाल मंदिर के सहायक प्रशासक डॉ पीयूष त्रिपाठी ने बताया कि "भक्तों में लड्डू प्रसाद का आकर्षण दिनों दिन बढ़ रहा है. इस बार के श्रावण मास के पहले 5 दिनों में ही 216 क्विंटल लड्डू प्रसाद की बिक्री हो चुकी है. लड्डू प्रसाद को शुद्ध बेसन और घी से तैयार किया जाता है और इसे राष्ट्रीय स्तर पर 'सेफ' भोग का अवार्ड प्राप्त है. यहां श्रद्धालु देश-विदेश से आते हैं तो महाकालेश्वर मंदिर का प्रसिद्ध लड्डू प्रसाद ले जाना नहीं भूलते हैं."

त्योहार पर बढ़ जाती है लड्डू प्रसाद की डिमांड

सहायक प्रशासक डॉ पीयूष त्रिपाठी का कहना है कि "सामान्य दिनों में 40 से 45 क्विंटल लड्डू प्रसाद की खपत होती है जबकि सप्ताह के अंत में यह मात्रा 55 से 60 क्विंटल तक बढ़ जाती है. विशेष पर्व और त्यौहारों के दौरान यह संख्या और भी बढ़ सकती है. श्रावण माह में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने से महाप्रसाद की डिमांड भी ज्यादा रहती है. प्रसाद निर्माण प्रक्रिया पूरी तरह से वैज्ञानिक और स्वच्छता मानकों का पालन करती है."

ये भी पढ़ें:

सावन के पहले लगा एक और चूना! महाकाल प्रसाद के लड्डू हुए महंगे, जानें क्या है नया रेट

बाबा महाकाल को बेशकीमती भोग, एक आम की कीमत 90 हजार तो दूसरे की 18 हजार, जानिए-ये आम क्यों हैं इतने खास

पिछले साल सावन में 15 करोड़ से ज्यादा की बिक्री

महाकाल मंदिर समिति ने पिछले साल श्रावण-भादो के दौरान 3126 क्विंटल लड्डू प्रसाद की बिक्री की थी. जिससे 15 करोड़ 15 लाख रुपये की आय हुई थी. इस साल भी नागपंचमी पर्व के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है जिसके लिए मंदिर परिसर में 15 से 20 काउंटर लगाए जाएंगे. लड्डू प्रसाद का मूल्य 400 रुपये प्रति किलो, 200 रुपये प्रति 500 ग्राम, 100 रुपये प्रति 200 ग्राम, और 50 रुपये प्रति 100 ग्राम है.

Last Updated : Jul 28, 2024, 8:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.