उज्जैन। शहर में प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है. नगर पालिका निगम ने महाकाल मंदिर के सामने बने होटल शिवसागर NX की चौथी मंजिल को ढहा दिया. दरअसल यह फ्लोर अवैध तरीके से बनाया गया था. अवैध निर्माण पर नगर निगम की रिमूवल गैंग एवं पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की है. इस कार्रवाई के दौरान एसडीएम अर्थ जैन, उपायुक्त कृतिका भीमावद और निगम के अधिकारी उपस्थित रहे. कार्रवाई को लेकर शनिवार सुबह से ही आवागमन को बंद कर दिया गया था.
रोक के बावजूद खड़ा कर दिया होटल
महाकाल मंदिर में चल रहे निर्माण कार्य को देखते हुए 500 मीटर के दायरे में अवैध निर्माण नहीं कर सकने के निर्देश दिए गए हैं. लेकिन इसके बावजूद अवैध होटल का निर्माण कार्य किया जा रहा है. शिवसागर NX होटल के मालिक ने 4 मंजिला होटल खड़ा कर दिया. अगर नगर निगम निर्माण कार्य को समय पर होने से रोक लें तो कोई भी अवैध निर्माण नहीं कर सकता है. जब होटल बन जाते हैं और चलने शुरु हो जाते हैं, फिर जब तक कोई इसकी शिकायत नहीं करे तब तक करवाई नहीं होती है.
Also Read: |
लगातार जारी रहेगी कार्रवाई
उज्जैन नगर निगम उपायुक्त कृतिका भीमावद ने बताया कि ''महाकाल मंदिर के सामने संचालित मोहन वासवानी की होटल शिवसागर एन एक्स के चौथा फ्लोर पर अवैध निर्माण को तोड़ने की करवाई की गई है. महाकाल मंदिर के आसपास कई होटल हैं जिन को चिन्हित किया है. उन पर भी जल्द करवाई की जाएगी और अवैध होटलों को तोड़ा जाएगा.''