ETV Bharat / state

महाकाल मंदिर के सामने खड़ा था आलीशान होटल, प्रशासन ने अवैध निर्माण को चुटकियों में ढहा दिया - Ujjain Illegal Hotel Demolished - UJJAIN ILLEGAL HOTEL DEMOLISHED

उज्जैन में प्रशासन ने अपना हथौड़ा अभियान फिर शुरु कर दिया है. महाकाल मंदिर के सामने बने होटल के अवैध निर्माण को हटाने की कार्रवाई की गई. बता दें कि नगर निगम की टीम ने अवैध निर्माण हटाए की चेतावनी दी थी. लेकिन जब होटल मालिक ने इस और ध्यान नहीं दिया तो प्रशासन ने तोड़ने की कार्रवाई की.

Ujjain Illegal Hotel Demolished
प्रशासन ने अवैध निर्माण को ढहाया (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 6, 2024, 2:23 PM IST

Updated : Jul 6, 2024, 2:30 PM IST

उज्जैन। शहर में प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है. नगर पालिका निगम ने महाकाल मंदिर के सामने बने होटल शिवसागर NX की चौथी मंजिल को ढहा दिया. दरअसल यह फ्लोर अवैध तरीके से बनाया गया था. अवैध निर्माण पर नगर निगम की रिमूवल गैंग एवं पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की है. इस कार्रवाई के दौरान एसडीएम अर्थ जैन, उपायुक्त कृतिका भीमावद और निगम के अधिकारी उपस्थित रहे. कार्रवाई को लेकर शनिवार सुबह से ही आवागमन को बंद कर दिया गया था.

होटल के अवैध निर्माण को नगर निगम ने गिराया (ETV BHARAT)

रोक के बावजूद खड़ा कर दिया होटल

महाकाल मंदिर में चल रहे निर्माण कार्य को देखते हुए 500 मीटर के दायरे में अवैध निर्माण नहीं कर सकने के निर्देश दिए गए हैं. लेकिन इसके बावजूद अवैध होटल का निर्माण कार्य किया जा रहा है. शिवसागर NX होटल के मालिक ने 4 मंजिला होटल खड़ा कर दिया. अगर नगर निगम निर्माण कार्य को समय पर होने से रोक लें तो कोई भी अवैध निर्माण नहीं कर सकता है. जब होटल बन जाते हैं और चलने शुरु हो जाते हैं, फिर जब तक कोई इसकी शिकायत नहीं करे तब तक करवाई नहीं होती है.

illegal hotel construction demolished
इसी होटल की चौथी मंजिल को ढहाया गया (ETV BHARAT)

Also Read:

इंदौर में BJP नेता के हत्या के दोनों आरोपियों के घर पर गरजा बुलडोजर, अवैध हिस्सा जमींदोज - Indore Bulldozer action

सिटी सेंटर में अवैध कब्जा हटाने पहुंचे निगम के अमले पर हमला, अतिक्रमणकारियों ने जड़े थप्पड़ - Encroachers Beat up Nigam Employee

मुरैना में गोकशी मामले में आरोपियों के घर चला बुलडोजर, 6 आरोपियों को सलाखों के पीछे डाला - Morena Cow Slaughter Case

लगातार जारी रहेगी कार्रवाई
उज्जैन नगर निगम उपायुक्त कृतिका भीमावद ने बताया कि ''महाकाल मंदिर के सामने संचालित मोहन वासवानी की होटल शिवसागर एन एक्स के चौथा फ्लोर पर अवैध निर्माण को तोड़ने की करवाई की गई है. महाकाल मंदिर के आसपास कई होटल हैं जिन को चिन्हित किया है. उन पर भी जल्द करवाई की जाएगी और अवैध होटलों को तोड़ा जाएगा.''

उज्जैन। शहर में प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है. नगर पालिका निगम ने महाकाल मंदिर के सामने बने होटल शिवसागर NX की चौथी मंजिल को ढहा दिया. दरअसल यह फ्लोर अवैध तरीके से बनाया गया था. अवैध निर्माण पर नगर निगम की रिमूवल गैंग एवं पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की है. इस कार्रवाई के दौरान एसडीएम अर्थ जैन, उपायुक्त कृतिका भीमावद और निगम के अधिकारी उपस्थित रहे. कार्रवाई को लेकर शनिवार सुबह से ही आवागमन को बंद कर दिया गया था.

होटल के अवैध निर्माण को नगर निगम ने गिराया (ETV BHARAT)

रोक के बावजूद खड़ा कर दिया होटल

महाकाल मंदिर में चल रहे निर्माण कार्य को देखते हुए 500 मीटर के दायरे में अवैध निर्माण नहीं कर सकने के निर्देश दिए गए हैं. लेकिन इसके बावजूद अवैध होटल का निर्माण कार्य किया जा रहा है. शिवसागर NX होटल के मालिक ने 4 मंजिला होटल खड़ा कर दिया. अगर नगर निगम निर्माण कार्य को समय पर होने से रोक लें तो कोई भी अवैध निर्माण नहीं कर सकता है. जब होटल बन जाते हैं और चलने शुरु हो जाते हैं, फिर जब तक कोई इसकी शिकायत नहीं करे तब तक करवाई नहीं होती है.

illegal hotel construction demolished
इसी होटल की चौथी मंजिल को ढहाया गया (ETV BHARAT)

Also Read:

इंदौर में BJP नेता के हत्या के दोनों आरोपियों के घर पर गरजा बुलडोजर, अवैध हिस्सा जमींदोज - Indore Bulldozer action

सिटी सेंटर में अवैध कब्जा हटाने पहुंचे निगम के अमले पर हमला, अतिक्रमणकारियों ने जड़े थप्पड़ - Encroachers Beat up Nigam Employee

मुरैना में गोकशी मामले में आरोपियों के घर चला बुलडोजर, 6 आरोपियों को सलाखों के पीछे डाला - Morena Cow Slaughter Case

लगातार जारी रहेगी कार्रवाई
उज्जैन नगर निगम उपायुक्त कृतिका भीमावद ने बताया कि ''महाकाल मंदिर के सामने संचालित मोहन वासवानी की होटल शिवसागर एन एक्स के चौथा फ्लोर पर अवैध निर्माण को तोड़ने की करवाई की गई है. महाकाल मंदिर के आसपास कई होटल हैं जिन को चिन्हित किया है. उन पर भी जल्द करवाई की जाएगी और अवैध होटलों को तोड़ा जाएगा.''

Last Updated : Jul 6, 2024, 2:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.