उज्जैन। श्रावण माह की पहली कावड़ यात्रा में उत्तम स्वामी जी महाराज शामिल हुए. इस दौरान बड़ी संख्या में कांवड़ यात्री बाबा महाकाल के मंदिर पहुंचे. कांवड़ यात्रा के दौरान बोल बम के जयकारे लगे. पूरे रास्ते में कांवड़ यात्रियों का श्रद्धा भाव से स्वागत किया गया. चूंकि ये सावन माह की पहली कांवड़ यात्रा थी. इसलिए भोलेनाथ के भक्तों में विशेष उत्साह देखा गया. यात्रा जहां से भी निकली, वहां का माहौल शिवमय हो गया.
त्रिवेणी शनि मंदिर से प्रारंभ हुई कांवड़ यात्रा
महामंडलेश्वर ईश्वरानंद महाराज (उत्तम स्वामी) के सानिध्य में उज्जैन के त्रिवेणी शनि मंदिर से प्रारंभ कांवड़ यात्रा महाकाल मंदिर तक शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई पहुंची. हजारों श्रद्धालु बम-बम भोले के जयकारे लगाते हुए त्रिवेणी घाट से जल लेकर महाकाल मंदिर पहुंचे और जल अर्पित किया. उत्तम स्वामी ने भगवान शनिदेव का पूजन कर यात्रा की शुरुआत की. यात्रा में बैंड-बाजे, डीजे और रथ पर सवार संत-महात्मा शामिल रहे. वहीं भजन मंडली के साथ भक्त धार्मिक गीतों पर थिरकते हुए आगे बढ़े.
ये खबरें भी पढ़ें... इस शहर में कावड़ियों को मिलेगी विशेष पुलिस सुरक्षा, बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था औरंगजेब काल से खंडित महाकाल उप शिवलिंग की होती है पूजा, सतना गैवीनाथ धाम का रहस्य |
उज्जैन के इन मार्गों से निकली कांवड़ यात्रा
उज्जैन शहर के तमाम इलाकों में कांवड़ यात्रियों का जमकर स्वागत हुआ. ये यात्रा प्रति वर्ष सावन के महीने में निकाली जाती है. वहीं आज यात्रा की शुरुआत त्रिवेणी शनि मंदिर से हुई जो इंदौर रोड़, नानाखेड़ा, तीन बत्ती चौराहा, टॉवर चौक, चामुंडा माता मंदिर चौराहा, देवास गेट, मालीपुरा, दौलतगंज चौराहा, कंठाल चौराहा, गोपाल मंदिर होते हुए महाकाल मंदिर पहुंची, जहां भगवान महाकाल को जल अर्पित किया गया. पूरे रास्ते में शहरवासियों ने कांवड़ियों का स्वागत किया.