ETV Bharat / state

उज्जैन में मध्यप्रदेश की पहली हाईटेक मेडिसिटी, जानिए-यहां क्या-क्या सुविधाएं होंगी - UJJAIN FIRST HITECH MEDICITY

उज्जैन में मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कई बड़ी घोषणाएं की.

UJJAIN FIRST HITECH MEDICITY
उज्जैन में मध्यप्रदेश की पहली हाईटेक मेडिसिटी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 21, 2024, 7:08 PM IST

उज्जैन : मध्य प्रदेश की पहली मेडिसिटी और शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के निर्माण का भूमिपूजन मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने किया. कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल भी मौजूद रहे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा "उज्जैन को आयुर्वेदिक एम्स की सौगात भी मिलेगी. इसी के साथ होम्योपैथिक की भी सौगात भी मिलेगी." मोहन यादव ने कहा कि उज्जैन और मध्य प्रदेश के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है. वर्षों से अटका हुआ मेडिकल कॉलेज अब वास्तविकता में बदलने जा रहा है.

हाईटेक मेडिसिटी की लागत 592 करोड़ रुपये

592 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली यह हाईटेक मेडिसिटी सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी. मुख्यमंत्री ने कहा "आमतौर पर मेडिकल कॉलेज के विभिन्न परिसर अलग-अलग जगह होते हैं, लेकिन यहां सारी सुविधाएं एक ही परिसर में उपलब्ध होंगी. उज्जैन के नागरिकों की यह मांग 1965 से चली आ रही थी, जिसके लिए 3 दिन शहर भी बंद हुआ था. समाज और सरकार के सामूहिक प्रयास से प्रदेश में मेडिकल सुविधाओं में बड़ा बदलाव हो रहा है. मध्य प्रदेश में अब तक 8 मेडिकल कॉलेज थे, लेकिन वर्तमान में 17 नए मेडिकल कॉलेजों का निर्माण कार्य जारी हैं."

मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव (ETV BHARAT)
UJJAIN FIRST HITECH MEDICITY
उज्जैन में मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने किया (ETV BHARAT)

शासकीय होम्योपैथिक महाविद्यालय की घोषणा

सीएम ने कहा "मध्य प्रदेश देश का ऐसा पहला राज्य है, जहां एयर एंबुलेंस के माध्यम से चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जा रही है." मुख्यमंत्री ने उज्जैन में शासकीय होम्योपैथिक महाविद्यालय की स्थापना की घोषणा भी की. यह महाविद्यालय क्षेत्र में होम्योपैथिक चिकित्सा को बढ़ावा देगा और जनता को वैकल्पिक चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करेगा. इसके साथ ही विक्रम उद्योग क्षेत्र में मेडिकल डिवाइस पार्क की स्थापना को भी बड़ी उपलब्धि बताया. इस पार्क से चिकित्सा क्षेत्र में रोजगार और विकास को बढ़ावा मिलेगा. भूमिपूजन के बाद मुख्यमंत्री ने फ्रीगंज पहुंचकर बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का भी अनावरण किया. कुछ महीने पहले एक युवक द्वारा मूर्ति का चश्मा तोड़ दिया गया था. इसके बाद से नई मूर्ति की मांग की जा रही थी.

उज्जैन : मध्य प्रदेश की पहली मेडिसिटी और शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के निर्माण का भूमिपूजन मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने किया. कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल भी मौजूद रहे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा "उज्जैन को आयुर्वेदिक एम्स की सौगात भी मिलेगी. इसी के साथ होम्योपैथिक की भी सौगात भी मिलेगी." मोहन यादव ने कहा कि उज्जैन और मध्य प्रदेश के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है. वर्षों से अटका हुआ मेडिकल कॉलेज अब वास्तविकता में बदलने जा रहा है.

हाईटेक मेडिसिटी की लागत 592 करोड़ रुपये

592 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली यह हाईटेक मेडिसिटी सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी. मुख्यमंत्री ने कहा "आमतौर पर मेडिकल कॉलेज के विभिन्न परिसर अलग-अलग जगह होते हैं, लेकिन यहां सारी सुविधाएं एक ही परिसर में उपलब्ध होंगी. उज्जैन के नागरिकों की यह मांग 1965 से चली आ रही थी, जिसके लिए 3 दिन शहर भी बंद हुआ था. समाज और सरकार के सामूहिक प्रयास से प्रदेश में मेडिकल सुविधाओं में बड़ा बदलाव हो रहा है. मध्य प्रदेश में अब तक 8 मेडिकल कॉलेज थे, लेकिन वर्तमान में 17 नए मेडिकल कॉलेजों का निर्माण कार्य जारी हैं."

मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव (ETV BHARAT)
UJJAIN FIRST HITECH MEDICITY
उज्जैन में मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने किया (ETV BHARAT)

शासकीय होम्योपैथिक महाविद्यालय की घोषणा

सीएम ने कहा "मध्य प्रदेश देश का ऐसा पहला राज्य है, जहां एयर एंबुलेंस के माध्यम से चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जा रही है." मुख्यमंत्री ने उज्जैन में शासकीय होम्योपैथिक महाविद्यालय की स्थापना की घोषणा भी की. यह महाविद्यालय क्षेत्र में होम्योपैथिक चिकित्सा को बढ़ावा देगा और जनता को वैकल्पिक चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करेगा. इसके साथ ही विक्रम उद्योग क्षेत्र में मेडिकल डिवाइस पार्क की स्थापना को भी बड़ी उपलब्धि बताया. इस पार्क से चिकित्सा क्षेत्र में रोजगार और विकास को बढ़ावा मिलेगा. भूमिपूजन के बाद मुख्यमंत्री ने फ्रीगंज पहुंचकर बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का भी अनावरण किया. कुछ महीने पहले एक युवक द्वारा मूर्ति का चश्मा तोड़ दिया गया था. इसके बाद से नई मूर्ति की मांग की जा रही थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.