ETV Bharat / state

उज्जैन में जिला शिक्षा अधिकारी पर पद के दुरुपयोग का लगा आरोप, बेटे की शादी में मंगाया स्कूल से सामान

DEO Misuse of Position: उज्जैन के जिला शिक्षा अधिकारी के ऊपर अपने बेटे की शादी में शासकीय स्कूल के सामानों का उपयोग करने का आरोप लगा है. इस मामले में कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए हैं.

District Education Officer Ujjain
डीईओ पर पद के दुरुपयोग का मामला
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 10, 2024, 5:20 PM IST

जिला शिक्षा अधिकारी पर लगा पद के दुरुपयोग का आरोप

उज्जैन। जिला शिक्षा अधिकारी के ऊपर अपने बेटे की शादी में शासकीय स्कूल के सामानों का उपयोग करने का आरोप लगा है. इस मामले में कलेक्टर को शिकायत मिली थी. जिसके बाद कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए हैं. शिकायत में बताया गया है कि जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा ने अपने बेटे की शादी में दशहरा मैदान स्थित शासकीय स्कूल और छात्रावास के पलंग और गद्दे मेहमानों के लिए मंगाए.इसी के साथ परीक्षा में लगे वाहन भी शादी में उपयोग किए गए.

डीईओ पर पद के दुरुपयोग का आरोप

उज्जैन के जिला शिक्षाधिकारी पर पद के दुरुपयोग का आरोप लगा है. उन पर आरोप है कि सरकारी बालिका छात्रावास से पलंग और गद्दे मेहमानों के उपयोग के लिए मंगवाए गए. साथ ही बोर्ड परीक्षा के दौरान स्कूल के निरीक्षण करने के लिए टीम के अटैच वाहनों और सीएम राइज स्कूल से अचैट बस का उपयोग अपने बेटे की शादी के आयोजन के लिए किया गया.जिसके चलते शिक्षक भी निरीक्षण के लिए नहीं जा सके.

कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह को इस मामले में शिकायत की गई थी. मामले के संज्ञान में आने के बाद कलेक्टर ने जांच के आदेश दे दिए हैं. उज्जैन बोर्ड परीक्षा के नोडल अधिकारी व सीईओ मृणाल मीना ने बताया कि "उज्जैन कलेक्टर ने डीईओ के बेटे की शादी में शासकीय सामग्री का उपयोग करने के मामले में जांच के निर्देश दिए हैं इसके लिए टीम गठित कर दी गई है. जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद कार्रवाई की जाएगी."

ये भी पढ़ें:

डीईओ आनंद शर्मा ने दी सफाई

मामला सामने आने के बाद डीईओ आनंद शर्मा ने कहा कि "न तो छात्रावास से सामान लिया है और ना ही अटैच वाहनों का उपयोग किया गया. वाहन हमने ही परीक्षा के लिए अटैच किए थे तो इन्हे क्यों लेंगे, जांच में जो सही होगा सामने आएगा."

जिला शिक्षा अधिकारी पर लगा पद के दुरुपयोग का आरोप

उज्जैन। जिला शिक्षा अधिकारी के ऊपर अपने बेटे की शादी में शासकीय स्कूल के सामानों का उपयोग करने का आरोप लगा है. इस मामले में कलेक्टर को शिकायत मिली थी. जिसके बाद कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए हैं. शिकायत में बताया गया है कि जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा ने अपने बेटे की शादी में दशहरा मैदान स्थित शासकीय स्कूल और छात्रावास के पलंग और गद्दे मेहमानों के लिए मंगाए.इसी के साथ परीक्षा में लगे वाहन भी शादी में उपयोग किए गए.

डीईओ पर पद के दुरुपयोग का आरोप

उज्जैन के जिला शिक्षाधिकारी पर पद के दुरुपयोग का आरोप लगा है. उन पर आरोप है कि सरकारी बालिका छात्रावास से पलंग और गद्दे मेहमानों के उपयोग के लिए मंगवाए गए. साथ ही बोर्ड परीक्षा के दौरान स्कूल के निरीक्षण करने के लिए टीम के अटैच वाहनों और सीएम राइज स्कूल से अचैट बस का उपयोग अपने बेटे की शादी के आयोजन के लिए किया गया.जिसके चलते शिक्षक भी निरीक्षण के लिए नहीं जा सके.

कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह को इस मामले में शिकायत की गई थी. मामले के संज्ञान में आने के बाद कलेक्टर ने जांच के आदेश दे दिए हैं. उज्जैन बोर्ड परीक्षा के नोडल अधिकारी व सीईओ मृणाल मीना ने बताया कि "उज्जैन कलेक्टर ने डीईओ के बेटे की शादी में शासकीय सामग्री का उपयोग करने के मामले में जांच के निर्देश दिए हैं इसके लिए टीम गठित कर दी गई है. जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद कार्रवाई की जाएगी."

ये भी पढ़ें:

डीईओ आनंद शर्मा ने दी सफाई

मामला सामने आने के बाद डीईओ आनंद शर्मा ने कहा कि "न तो छात्रावास से सामान लिया है और ना ही अटैच वाहनों का उपयोग किया गया. वाहन हमने ही परीक्षा के लिए अटैच किए थे तो इन्हे क्यों लेंगे, जांच में जो सही होगा सामने आएगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.