ETV Bharat / state

बीघे भर जमीन के लिए परिवार में ही हुआ खूनी संघर्ष, ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश - Dispute over land in Ujjain

उज्जैन के इंगोरिया थाना क्षेत्र के पलावा गांव में एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच 1 बीघा जमीन को लेकर जमकर विवाद हो गया. दोनों तरफ से जमकर लाठी डंडे चले जिसमें कई लोग घायल हो गए. विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों को ट्रैक्टर से कुचलने का प्रयास भी किया . पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

DISPUTE OVER LAND IN UJJAIN
उज्जैन में जमीन को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 20, 2024, 8:27 AM IST

उज्जैन। बड़नगर तहसील के इंगोरिया में दो पक्षों के बीच में जमकर विवाद हो गया. जमीन को लेकर हुए विवाद में दोनों पक्षों की तरफ से जमकर लाठी डंडे चले. विवाद इतना बढ़ गया गया कि ट्रैक्टर चढ़ाकर लोगों को जान से मारने की भी कोशिश की गई, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इंगोरिया थाने की पुलिस ने दोनों पक्षों से 8 लोगों के उपर मामला दर्ज कर लिया है.

घटना की जानकारी देते एडिशनल एसपी (ETV Bharat)

ऐसे शुरू हुआ विवाद

मामला उज्जैन के इंगोरिया थाना क्षेत्र के पलवा गांव का है. जहां 1 बीघा जमीन के मालिकाना हक के लिए एक ही परिवार के जगदीश माली और गणेश माली के बीच विवाद शुरू हो गया. विवाद बढ़ता देख दोनों तरफ से लोग इकट्ठा होने लगे और दोनों पक्षों में झड़प शुरू हो गई. फिर दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इसी दौरान टैक्टर दौड़ाकर कुछ लोगों को कुचलने का प्रयास किया गया.

यह भी पढ़ें:

खेत में ट्रैक्टर चलाने को लेकर विवाद में चली धड़ाधड़ गोलियां, देंखे वीडियो

गर्लफ्रेंड के चक्कर में दोस्त बना दुश्मन, चाकू से काट दिया प्राइवेट पार्ट, जानिए पूरी वजह

आठ लोगों पर मामला दर्ज

उज्जैन ग्रामीण एडिशनल एसपी नितेश भार्गव ने कहा, 'एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच जमीन को लेकर विवाद हुआ था जिसमें आईपीसी की धारा 324 के तहत दोनों पक्षों के 8 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया गया है. वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा'.

उज्जैन। बड़नगर तहसील के इंगोरिया में दो पक्षों के बीच में जमकर विवाद हो गया. जमीन को लेकर हुए विवाद में दोनों पक्षों की तरफ से जमकर लाठी डंडे चले. विवाद इतना बढ़ गया गया कि ट्रैक्टर चढ़ाकर लोगों को जान से मारने की भी कोशिश की गई, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इंगोरिया थाने की पुलिस ने दोनों पक्षों से 8 लोगों के उपर मामला दर्ज कर लिया है.

घटना की जानकारी देते एडिशनल एसपी (ETV Bharat)

ऐसे शुरू हुआ विवाद

मामला उज्जैन के इंगोरिया थाना क्षेत्र के पलवा गांव का है. जहां 1 बीघा जमीन के मालिकाना हक के लिए एक ही परिवार के जगदीश माली और गणेश माली के बीच विवाद शुरू हो गया. विवाद बढ़ता देख दोनों तरफ से लोग इकट्ठा होने लगे और दोनों पक्षों में झड़प शुरू हो गई. फिर दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इसी दौरान टैक्टर दौड़ाकर कुछ लोगों को कुचलने का प्रयास किया गया.

यह भी पढ़ें:

खेत में ट्रैक्टर चलाने को लेकर विवाद में चली धड़ाधड़ गोलियां, देंखे वीडियो

गर्लफ्रेंड के चक्कर में दोस्त बना दुश्मन, चाकू से काट दिया प्राइवेट पार्ट, जानिए पूरी वजह

आठ लोगों पर मामला दर्ज

उज्जैन ग्रामीण एडिशनल एसपी नितेश भार्गव ने कहा, 'एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच जमीन को लेकर विवाद हुआ था जिसमें आईपीसी की धारा 324 के तहत दोनों पक्षों के 8 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया गया है. वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा'.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.