जबलपुर: इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण के मामले में जबलपुर मध्य प्रदेश के दूसरे शहरों के साथ कदमताल कर रहा है. शनिवार को जबलपुर में एक फ्लाईओवर का लोकार्पण किया गया. साथ ही एक दूसरे फ्लाईओवर का भूमि पूजन रविवार को किया जाएगा. नर्मदा के किनारे सरयू की तर्ज पर घाट बनाने की तैयारी की जा रही है और मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा फ्लाईओवर भी बनकर तैयार हो रहा है. इसके साथ ही जबलपुर में 4 और प्लाईओवर बनाने की तैयारी की जा रही है.
PWD विभाग को हुई 9 करोड़ की बचत
9 नवंबर को जबलपुर में एक फ्लाईओवर ब्रिज का लोकार्पण हुआ. यह फ्लाईओवर ब्रिज जबलपुर के कटंगा तिराहे के पास बनाया गया है. यह सड़क जबलपुर के सदर क्षेत्र से होती हुई रामपुर चौराहे के लिए निकलती है. बीच में गोरखपुर बाजार के लिए एक सड़क और है. इस पर अक्सर जाम लगता था. इसी सड़क के माध्यम से बहुत से लोग नर्मदा दर्शन के लिए गुजरते हैं. इस वजह से उन्हें भी जाम का सामना करना पड़ता था. इसलिए इस फ्लाईओवर ब्रिज की कल्पना की गई थी. इसके लिए 24 करोड़ 87 लाख रुपए का प्रावधान किया गया था, लेकिन लोक निर्माण विभाग ने इसे 15 करोड़ 90 लाख रुपए में बना दिया है. मतलब इस फ्लाईओवर के बनने से लोक निर्माण विभाग को लगभग 9 करोड़ रुपए की बचत भी हुई है.
लोक निर्माण मंत्री ने किया फ्लाईओवर का उद्घाटन
इसका उद्घाटन लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, जबलपुर सांसद आशीष दुबे और जबलपुर महापौर जगत बहादुर सिंह अनु की मौजूदगी में किया गया. लोगों का कहना है कि जिस जगह पर यह फ्लाईओवर बनाया गया है, वहां इसकी बहुत जरूरत नहीं थी. क्योंकि जबलपुर के कई ऐसे क्षेत्र हैं, जहां हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है, वहां फ्लाईओवर बनना था. इस मौके पर लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने बताया, ''जबलपुर में सोमवार को एक दूसरे ओवर ब्रिज का भूमि पूजन करने जा रहे हैं, जो जबलपुर के गढ़ा रेलवे क्रॉसिंग और हाईवे के ऊपर से होकर गुजरेगा. यह बहुत महत्वपूर्ण ओवर ब्रिज है, क्योंकि यहां रोज दुर्घटनाएं होती हैं.''
- इंदौर में अब सरपट दौड़ेंगे वाहन, यहां बने 4 फ्लाईओवर, CM करेंगे लोकार्पण
- रीवा जाने वालों के लिए नया फ्लाईओवर, यहां से गुजरे तो बिना जाम के मिनटों में पूरी होगी यात्रा
जबलपुर में बनाए जाएंगे 4 और फ्लाईओवर
वहीं, राकेश सिंह ने आगे बताया, ''मैंने ग्वारीघाट के घाटों का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया है. इन घाटों को सरयू की तर्ज पर विकसित किया जाएगा. अलग-अलग घाटों को एक करके एक लंबा गलियारा बनाने की कोशिश की जा रही है, ताकि जबलपुर के इस क्षेत्र में पर्यटन और धार्मिक गतिविधियों को बढ़ावा मिल सके. इसके लिए एक कंसल्टेंट की सेवाएं भी ली जा रही हैं.'' इसके अलावा जबलपुर में 4 नए फ्लाईओवर बनाए जाने के लिए भी प्रस्ताव रखे गए हैं, जिन पर सरकार को विचार करना है. इन्हें शहर के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में बनाया जाएगा. क्योंकि जबलपुर में सुबह से शाम तक शहर के कई इलाकों में ट्रैफिक जाम की स्थिति बन जाती है.