उज्जैन. महाकाल की पवित्र नगरी को एक बार फिर शर्मसार करने का प्रयास किया गया है. यहां एक ऑटो चालक ने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए 60 साल की बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. ऑटो चालक ने लिफ्ट देने के बहाने महिला को ऑटो में बिठाया था और फिर सुनसान जगह पर महिला के साथ दुष्कर्म किया. घटना महाकाल थाना क्षेत्र की है, जिसे पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए आरोपी ऑटो चालक के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मामला दर्द किया है.
साफ-सफाई का काम करती है वृद्धा
महाकाल थाना पुलिस के मुताबिक पीड़ित महिला घर-घर जाकर झाड़ू पोछा लगाने का काम करती है. 19 मार्च को 60 वर्षीय वृद्धा रात 9.30 बजे अपने काम निपटाकर घर जा रही थी, तभी रास्ते में ऑटो चालक सलमान मिला. सलमान ने परिचित होने का हवाला देकर उसे घर छोड़ने की बात कही और अपने आटो में बिठा लिया. इसके बाद सलमान बिना बताए महिला को जीवनखेड़ी ले गया और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद वह वृद्धा को ऑटो में बैठाकर भाग गया.
आरोपी सलमान को खोज रही पुलिस
घटना के बाद पीड़िता अपने घर पहुंची, लेकिन पति के बीमार होने के कारण किसी को भी घटना के बारे में नहीं बता सकी. लेकिन शुक्रवार दोपहर वृद्धा महिला महाकाल थाने पहुंची और सलमान के खिलाफ केस दर्ज करवाया. वहीं अब महाकाल थाना पुलिस 60 वर्षीय वृद्धा से दुष्कर्म करने वाले आरोपी सलमान की सरगर्मी से तलाश कर रही है. एडिशनल एसपी जयंत राठौर ने कहा कि आरोपी के विरुद्ध 376 का मामला दर्ज कर लिया गया है.
उज्जैन में पिछले साल हुआ था नाबालिग से दुष्कर्म
उज्जैन में ऐसी ही एक घटना सितंबर 2023 में घटी थी जब 11 साल की एक नाबालिग के साथ ऑटो चालक ने दुराचार किया था. इस घटना के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था और उसके अवैध मकान को तोड़ने की भी कार्रवाई की गई थी लेकिन एक बार फिर ऑटो चालक ने 60 साल की महिला के साथ दुष्कर्म कर पवित्र नगरी को शर्मसार करने का प्रयास किया.