ETV Bharat / state

भगवान से बड़े कमिश्नर! उज्जैन में चप्पल पहनकर शिवलिंग पर चढ़ाया जल, पूरे देश में आक्रोश - Ujjain commissioner viral photo - UJJAIN COMMISSIONER VIRAL PHOTO

उज्जैन संभाग के कमिश्नर संजय गुप्ता अपनी एक गलती की वजह से बुरे फंस गए हैं. उन्होंने उज्जैन के शिप्रा तट पर चप्पल पहनकर शिवलिंग पर जल अर्पित किया, जिसका वीडियो और फोटो वायरल होने के बाद बवाल मच गया है. वायरल फोटो देख लोग आक्रोशित हैं, सोशल मीडिया पर लोग सवाल कर रहे हैं कि कमिश्नर खुद को भगवान से बढ़कर समझते हैं? इसी बीच उन्होंने सफाई देते हुए माफी भी मांगी है.

ujjain commissioner wearing slippers during pooja viral photo
Etv Bharat (Etv Bharat Graphics)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 10, 2024, 5:06 PM IST

उज्जैन. ये पूरी घटना शनिवार को उज्जैन के शिप्रा तट पर घटी. दरअसल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर नमामि गंगे की तर्ज पर जगह-जगह घाटों की सफाई की जा रही है. इसी अभियान के तहत शिप्रा नदी के रामघाट पर घाटों की सफाई के बाद जनप्रतिनिधि और जिले के आला अधिकारी शिवलिंग का पूजन कर रहे थे. बाकी सभी नंगे पैर होकर पूजन कर रहे थे लेकिन कमिश्नर संजय गुप्ता चप्पल पहनकर जल चढ़ाते दिखे.

घटना पर नाराजगी जाहिर करते उज्जैन पार्षद (Etv Bharat)

अब माफी मांग रहे कमिश्नर

कमिश्नर का ये फोटो वायरल होते ही बवाल मच गया, जिसके बाद जनप्रतिनिधियों ने इस पूरे मामले में कमिश्नर को माफी मांगने की बात कही है. इस मामले में संभाग कमिश्नर संजय गुप्ता ने सफाई देते हुए कहा, '' मुझसे भूल चूक हुई है. जैसे ही मेरे ध्यान में आया तो मैंने तुरंत चप्पल उतार दी थी. अगर इससे किसी की भावना आहत हुई है तो मे माफी मांगता हूं.''

ujjain commissioner wearing slippers during pooja viral photo
शिप्रा नदी के रामघाट पर कमिश्नर व अन्य कार्यकर्ता (ETV BHARAT)

Read more -

उज्जैन काल भैरव मंदिर में आखिर क्यूं श्रद्धालुओं में चले लात-घूंसे, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो

उज्जैन संभाग के कमिश्नर संजय गुप्ता ने जब चप्पल पहनकर शिवलिंग पर जल चढ़ाया उस दौरान नगर निगम कमिश्नर आशीष पाठक, निगम सभापति कलावती यादव और उज्जैन उत्तर के विधायक अनिल जैन भी मौजूद रहे. इन सभी ने नंगे पैर भगवान शिव को जल चढ़ाया था. वहीं घटना पर नाराजगी जाहिर करते हुए उज्जैन के पार्षद शिवेंद्र तिवारी ने कहा, '' संभाग के सबसे बड़े अधिकारी कमिश्नर ने चप्पल पहनकर जल चढ़ाया. ये हिन्दू धर्म संस्कृति का अपमान है. इतने बड़े पद पर ये करना असहनीय है.''

उज्जैन. ये पूरी घटना शनिवार को उज्जैन के शिप्रा तट पर घटी. दरअसल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर नमामि गंगे की तर्ज पर जगह-जगह घाटों की सफाई की जा रही है. इसी अभियान के तहत शिप्रा नदी के रामघाट पर घाटों की सफाई के बाद जनप्रतिनिधि और जिले के आला अधिकारी शिवलिंग का पूजन कर रहे थे. बाकी सभी नंगे पैर होकर पूजन कर रहे थे लेकिन कमिश्नर संजय गुप्ता चप्पल पहनकर जल चढ़ाते दिखे.

घटना पर नाराजगी जाहिर करते उज्जैन पार्षद (Etv Bharat)

अब माफी मांग रहे कमिश्नर

कमिश्नर का ये फोटो वायरल होते ही बवाल मच गया, जिसके बाद जनप्रतिनिधियों ने इस पूरे मामले में कमिश्नर को माफी मांगने की बात कही है. इस मामले में संभाग कमिश्नर संजय गुप्ता ने सफाई देते हुए कहा, '' मुझसे भूल चूक हुई है. जैसे ही मेरे ध्यान में आया तो मैंने तुरंत चप्पल उतार दी थी. अगर इससे किसी की भावना आहत हुई है तो मे माफी मांगता हूं.''

ujjain commissioner wearing slippers during pooja viral photo
शिप्रा नदी के रामघाट पर कमिश्नर व अन्य कार्यकर्ता (ETV BHARAT)

Read more -

उज्जैन काल भैरव मंदिर में आखिर क्यूं श्रद्धालुओं में चले लात-घूंसे, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो

उज्जैन संभाग के कमिश्नर संजय गुप्ता ने जब चप्पल पहनकर शिवलिंग पर जल चढ़ाया उस दौरान नगर निगम कमिश्नर आशीष पाठक, निगम सभापति कलावती यादव और उज्जैन उत्तर के विधायक अनिल जैन भी मौजूद रहे. इन सभी ने नंगे पैर भगवान शिव को जल चढ़ाया था. वहीं घटना पर नाराजगी जाहिर करते हुए उज्जैन के पार्षद शिवेंद्र तिवारी ने कहा, '' संभाग के सबसे बड़े अधिकारी कमिश्नर ने चप्पल पहनकर जल चढ़ाया. ये हिन्दू धर्म संस्कृति का अपमान है. इतने बड़े पद पर ये करना असहनीय है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.