उज्जैन. शहर में गुरुवार रात लोग तब हैरत में पड़ गए जब उन्होंने जिले के कलेक्टर और एसपी को घोड़े पर सवार देखा. इतना ही नहीं दोनों के साथ सैकड़ों पुलिस व सीआरपीएफ के जवान भी नजर आए. पता चला कि ये लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त फ्लैग मार्च थी, जिसमें लोगों को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए जागरुरक भी किया जा रहा था.
![UJJAIN SP COLLECTOR ON HORSE FLAG MARCH LOKSABA ELECTION](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10-05-2024/mp-ujj-01-faikmarch-mo10029_10052024005734_1005f_1715282854_1035.jpg)
ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील
दरअसल, निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं को भयमुक्त और स्वतंत्र होकर मतदान करने के लिए कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह और एसपी प्रदीप शर्मा ने सीआरपीएफ जवानों की टुकड़ी, विभिन्न बलों और पुलिस के जवानों के साथ महाकाल लोक से शहर में फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान लोगों को भयमुक्त, निष्पक्ष और प्रलोभन मुक्त मतदान करने की अपील की गई.
![UJJAIN SP COLLECTOR ON HORSE FLAG MARCH LOKSABA ELECTION](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10-05-2024/mp-ujj-01-faikmarch-mo10029_10052024005734_1005f_1715282854_105.jpg)
कलेक्टर और एसपी ने कही ये बात
जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर नीरज सिंह ने इस दौरान कहा, '' जिला प्रशासन निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव सम्पन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है. चुनाव आयोग के सी-विजिल ऐप पर चुनाव में प्रतिबंधात्मक सामग्री का उपयोग और आचार संहिता संबंधी प्रकरणों की जानकारी आमजन दे सकते हैं.'' वहीं इस दौरान एसपी प्रदीप शर्मा ने कहा, '' निर्वाचन प्रक्रिया पारदर्शी और भयमुक्त रूप से हो इसके लिए पुलिस की ओर से आयोग को दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं. फ्लैग मार्च के माध्यम से मतदाताओं को निर्भीकता के साथ मतदान करने के लिए आश्वस्त किया जा रहा है.'' इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयंत सिंह राठौर सहित अन्य अधिकारी विभिन्न बलों और पुलिस के जवान उपस्थित रहे.