उज्जैन। उज्जैन की यात्रा पर 10 दिन पहले ब्रिटिश यूट्यूबर सैमुअल निकोलस के लिए महाकाल मंदिर के सामने भांग की लस्सी पीना भारी गलती साबित हुई. लस्सी पीने के बाद उनकी तबीयत इतनी खराब हो गई कि उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. इसका वीडियो 5 दिन पहले सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है. निकोलस अपने यूट्यूब चैनल 'सेम पेपर' पर यात्रा से जुड़े वीडियो शेयर करते हैं. उन्होंने उज्जैन के महाकाल मंदिर, शिप्रा नदी और शहर की अन्य जगहों पर घूमते हुए कई वीडियो पोस्ट किए.
महाकाल मंदिर के सामने पी भांग की लस्सी
ब्रिटिश यूट्यूबर ने महाकाल मंदिर के सामने एक भांग की दुकान से भांग वाली लस्सी पी. लस्सी पीने के बाद निकोलस ने एक वीडियो में अपनी खराब तबीयत और अस्पताल में भर्ती होने पर यूट्यूब पर उपलोड किया. वीडियो में वह अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान एक महिला से बातचीत कर रही है. जिसने उन्हें पहले ही भांग न पीने की सलाह दी थी. महिला ने उन्हें याद दिलाया कि अगर उन्होंने उसकी बात मानी होती तो उन्हें अस्पताल में भर्ती नहीं होना पड़ता.
ये खबरें भी पढ़ें... महाकाल की शरण में पहुंचे पंजाबी सिंगर मिलिंद गाबा, भोलेनाथ को किया जल अर्पित, देखें वीडियो |
निकोलस की आपबीती का सोशल मीडिया पर वायरल
निकोलस ने अस्पताल में भर्ती होने के बाद एक और वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह रोते हुए अपनी परेशानी और अस्पताल प्रशासन की लापरवाही की शिकायत कर रहे हैं. वीडियो में कुछ डॉक्टर और नर्स उन्हें शांत करने की कोशिश कर रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और अब तक 47 हजार से ज्यादा लोग इसे देख चुके हैं. निकोलस के इस अनुभव के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी कहानी पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं दी है.
This drink put Sam in hospital and the India tour is on hold for now, this is how it all unfolded 😭😭🛺🇮🇳💊💉 pic.twitter.com/FK2TdbYcEZ
— Sam Pepper Clips (@SamPepperClips) September 22, 2024