उज्जैन। ईवीएम में कैद जनता का आशीर्वाद मिलते ही मध्य प्रदेश में बीजेपी कार्यकर्ताओं का जश्न रुकने का नाम नहीं ले रहा है. उज्जैन-आलोट लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अनिल फिरोजिया ने भारी मतों से जीत हासिल की. इसके बाद जीत का जश्न मनाते हुए विजयी जुलूस निकाला गया. अनिल फिरोजिया ने अपनी जीत के लिए जनता का धन्यवाद करते हुए चुनाव प्रचार के दौरान किए गए हर वादों को पूरा करने का आश्वासन दिया है.
3.7 लाख से अधिक वोटों से जीते
लोकसभा चुनाव 2024 में अनिल फिरोजिया ने कुल 8,36,104 वोट हासिल किये. वहीं 4,60,244 वोटों के साथ कांग्रेस उम्मीदवार महेश परमार दूसरे स्थान पर रहे. उज्जैन-आलोट लोकसभा सीट पर बीजेपी को 3,75,860 वोटों से जीत मिली है. आश्चर्य करने वाली बात यह है कि यहां से कुल 10 उम्मीदवार मैदान में थे लेकिन इनमें से 7 उम्मीदवारों का वोट नोटा से कम है. 9332 वोट नोटा में डाले गए, जबकि सबसे कम ईश्वरलाल वरशी को मात्र 863 वोट ही मिले.
सिंहस्थ महापर्व की होगी विशेष तैयारी
जीत के बाद सांसद अनिल फिरोजिया ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि "उज्जैन शहर और आलोट की जनता का आभार व्यक्त करता हूं. जनता के बीच किए गए वादों को पूरा करेंगे." सिंहस्थ महापर्व का ऐसा आयोजन किया जाएगा जिससे यहां आने वाले हर तीर्थयात्रियों के लिए अमिट छाप बनकर रहेगा." इसके साथ ही उन्होंने उज्जैन महाकाल और शिप्रा नदी के विकास कार्यों की बात की.