उज्जैन: सावन के दूरसे सोमवार को महाकालेश्वर भगवान की सवारी, अपनी प्रजा का हाल चाल जानने के लिए निकली. पालकी में चंद्रमलेश्वर के रूप में गजराज तथा मनमहेश के रूप में भगवान ने दर्शन दिए. मंत्री प्रहलाद पटेल ने महाकाल की पालकी का सभा मंडप में पूजन और अभिषेक किया. इसके बाद बाबा महाकाल की सवारी को आगे के लिए रवाना कर दी गई. भोपाल से आए 350 पुलिस बैंड ने भी सवारी में अपनी प्रस्तुति दी.
जनजातीय समुदायों ने अपनी कला का प्रर्दशन किया
बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में सावन का दूसरा सोमवार बड़े धूमधाम से मनाया गया. लाखों श्रद्धालुओं ने भगवान महाकाल की भस्म आरती में हिस्सा लिया और भगवान महाकालेश्वर के दर्शन किए. महाकाल शाम चार बजे अपनी प्रजा का हाल-चाल जानने निकले. इस यात्रा में कई प्रस्तुतियां भी दी गईं. भारिया जनजातीय ने भड़म नृत्य कर अपनी प्रस्तुति दी. वहीं, छिंदवाड़ा के मौजीलाल पचलिया के नेतृत्व में बैगा जनजातीय ने करमा नृत्य कर शानदार प्रस्तुति दी. इसके अलावा डिंडोरी के धनीराम बगदरिया के नेतृत्व में महाकाल की सवारी के आगे भजन मंडली ने अपनी शानदार प्रस्तुति से श्रद्धालुओं को मंत्र मुग्ध कर दिया.
सावन के दूसरे सोमवार पर बाबा महाकाल का भव्य श्रृंगार, भस्म आरती में शामिल हुए क्रिकेटर उमेश यादव महाकाल के महाप्रसाद की सावन में बढ़ी डिमांड, 5 दिन में करोड़ों के बिके लड्डू |
ब्रास बैंड के जवानों के मधुर धुन पर झूमे भक्त
महाकाल की इस सवारी में भोपाल से आए ब्रास बैंड के 350 नव प्रशिक्षित पुलिस के जवानों ने शानदार नजारा पेश किया. पुलिस बैंड के द्वारा प्रस्तुत मधुर धुनों से सवारी में उत्साह, उमंग और आकर्षण कई गुना बढ़ गया. मध्य प्रदेश की सभी पुलिस इकाइयों में पुलिस के जवानों को 6 माह का प्रशिक्षण दिया गया है. पुलिस बैंड द्वारा क्षिप्रा तट पर पूजन के समय दत्त अखाड़ा घाट पर भी विशेष प्रस्तुति दी गई. मां क्षिप्रा के जल से भगवान महाकाल की पालकी का पूजन अभिषेक हुआ.