ETV Bharat / state

उज्जैन में पॉलीथिन बेचने-खरीदने वालों की खैर नहीं, नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, 3 क्विंटल अमानक पॉलीथिन जब्त - Non standard Polythene seized - NON STANDARD POLYTHENE SEIZED

उज्जैन में कई दिनों बाद अमानक पॉलीथिन के खिलाफ फिर अभियान शुरू हो गया है. इसी कड़ी में नगर निगम की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अमानक पॉलीथिन को जब्त किया है, जिसे अब नष्ट किया जाएगा.

NON STANDARD POLYTHENE SEIZED UJJAIN NAGAR NIGAM
नगर निगम ने फिर शुरू किया पॉलीथिन के खिलाफ अभियान (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 13, 2024, 4:32 PM IST

उज्जैन: नगर निगम की टीम ने मंगलवार सुबह अंकपात रोड स्थित पटेल कॉलोनी में छापा मारकर कार्रवाई की है. यहां व्यापारी जीतू लालवानी की फर्म से नगर नगम की टीम ने 3 क्विंटल अमानक पॉलीथिन जब्त की है. इस कार्रवाई के दौरान तकरीबन 80 हजार रुपए कीमत की पॉलीथिन बरामद की गई है. इस के पहले भी यहां नगर निगम ने अमानक स्तर की पॉलीथिन को लेकर करवाई की थी. लेकिन अभियान में ढिलाई होने से अमानक पॉलीथिन का अवैध धंधा फिर शुरू हो गया था.

कार्रवाई की जानकारी देते उज्जैन नगर निगम के सहायक आयुक्त संजेश गुप्ता (Etv Bharat)

नगर निगम ने फिर शुरू किया अभियान

उज्जैन नगर निगम के सहायक आयुक्त संजेश गुप्ता ने बताया, '' कुछ दिनों से इस अभियान में ढिलाई बरती जा रही थी, जिसका फायदा उठाकर व्यापारी अन्य राज्यों से अमानक पॉलीथिन मंगवाकर बेच रहे थे. अब नगर निगम इस अभियान को और सख्ती से जारी रखेगा. व्यापारी लालवानी के एक अन्य ठिकाने पर भी छापेमारी की गई, जहां मिली पॉलीथिन की संख्या और वजन का पता लगाया जा रहा है.''

Read more -

उज्जैन पहुंचे मनिन्दर सिंह बिट्टा, महाकाल दर्शन के बाद भड़काऊ भाषण देने वालों को दी सख्त चेतावनी

ट्रेवल एजेंसी भी रडार पर

नगर निगम के सहायक आयुक्त संजेश गुप्ता ने आगे कहा, '' शहर में कुछ ट्रैवल एजेंट्स भी पॉलीथिन की तस्करी में लिप्त पाए गए हैं, जिन पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी. और पॉलीथिन की कालाबाजारी करने वालों पर लगातार करवाई जारी रहेगी.'' गौरतलब है कि इस के पहले भी हजारों कुंटल पॉलीथिन जब्त करने की यहां करवाई की गई थी. नगर निगम को ये भी जानकारी लगी है कि उज्जैन के देवास गेट बस स्टेशन पर अलग-अलग राज्यो सें आने वाली बसों के माध्यम से पॉलीथिन की कालाबाजारी हो रही है.

उज्जैन: नगर निगम की टीम ने मंगलवार सुबह अंकपात रोड स्थित पटेल कॉलोनी में छापा मारकर कार्रवाई की है. यहां व्यापारी जीतू लालवानी की फर्म से नगर नगम की टीम ने 3 क्विंटल अमानक पॉलीथिन जब्त की है. इस कार्रवाई के दौरान तकरीबन 80 हजार रुपए कीमत की पॉलीथिन बरामद की गई है. इस के पहले भी यहां नगर निगम ने अमानक स्तर की पॉलीथिन को लेकर करवाई की थी. लेकिन अभियान में ढिलाई होने से अमानक पॉलीथिन का अवैध धंधा फिर शुरू हो गया था.

कार्रवाई की जानकारी देते उज्जैन नगर निगम के सहायक आयुक्त संजेश गुप्ता (Etv Bharat)

नगर निगम ने फिर शुरू किया अभियान

उज्जैन नगर निगम के सहायक आयुक्त संजेश गुप्ता ने बताया, '' कुछ दिनों से इस अभियान में ढिलाई बरती जा रही थी, जिसका फायदा उठाकर व्यापारी अन्य राज्यों से अमानक पॉलीथिन मंगवाकर बेच रहे थे. अब नगर निगम इस अभियान को और सख्ती से जारी रखेगा. व्यापारी लालवानी के एक अन्य ठिकाने पर भी छापेमारी की गई, जहां मिली पॉलीथिन की संख्या और वजन का पता लगाया जा रहा है.''

Read more -

उज्जैन पहुंचे मनिन्दर सिंह बिट्टा, महाकाल दर्शन के बाद भड़काऊ भाषण देने वालों को दी सख्त चेतावनी

ट्रेवल एजेंसी भी रडार पर

नगर निगम के सहायक आयुक्त संजेश गुप्ता ने आगे कहा, '' शहर में कुछ ट्रैवल एजेंट्स भी पॉलीथिन की तस्करी में लिप्त पाए गए हैं, जिन पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी. और पॉलीथिन की कालाबाजारी करने वालों पर लगातार करवाई जारी रहेगी.'' गौरतलब है कि इस के पहले भी हजारों कुंटल पॉलीथिन जब्त करने की यहां करवाई की गई थी. नगर निगम को ये भी जानकारी लगी है कि उज्जैन के देवास गेट बस स्टेशन पर अलग-अलग राज्यो सें आने वाली बसों के माध्यम से पॉलीथिन की कालाबाजारी हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.