ETV Bharat / state

महाकाल मंदिर में कुत्तों ने जमकर काटा बवाल, भक्तों की सांसे अटकी, काल भैरव में गार्ड ने भक्त की कर दी धुनाई - Mahakal Temple Dog Fighting - MAHAKAL TEMPLE DOG FIGHTING

उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर परिसर के अन्दर तीन कुत्ते घुसकर आपस में लड़ने लगे, जिससे भक्तों में अफरातफरी मच गई. मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला गया. इसके अलावा उज्जैन के काल भैरव मंदिर में सुरक्षाकर्मी द्वारा एक श्रद्धालु से मारपीट का मामला सामने आया है.

3 DOGS ENTERED MAHAKAL TEMPLE
महाकाल मंदिर में घुसे कुत्ते (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 17, 2024, 5:42 PM IST

उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं पर स्ट्रीट डॉग्स के हमले की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. इससे श्रद्धालुओं में भय का माहौल है. हाल ही में इंटरनेट मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें तीन कुत्ते भक्तों की लाइन के बीच में आपस में जमकर लड़ने लगते हैं. कुत्ते गणेश मंडप के पास तक पहुंच गए थे. वीडियो बाहर आने के बाद लोग मंदिर प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं. वहीं, थोड़ी ही दूर स्थित काल भैरव मंदिर में सुरक्षाकर्मियों द्वारा एक श्रद्धालु से मारपीट का भी वीडियो सामने आया है.

महाकाल मंदिर में घुसे कुत्ते (ETV Bharat)

मंदिर परिसर में कुत्तों की लड़ाई

महाकाल मंदिर की सुरक्षा में करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं. 500 से अधिक सुरक्षाकर्मी मंदिर के चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं. लेकिन इसके बावजूद स्ट्रीट डॉग्स का मंदिर परिसर में स्वतंत्र रूप से घूमना और श्रद्धालुओं को परेशान करना जारी है. इस समस्या को लेकर कई बार नगर निगम से शिकायत की गई है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. तीन कुत्ते मंदिर परिसर में घुस गए और वह गणेश मंडप तक पहुंच गए और फिर भक्तों की लाइन के बीच में ही आपस में जमकर लड़ाई करने लगे, जिससे कतार में खड़े श्रद्धालुओं को अपना बचाव करना पड़ा. इस घटना के बाद मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पर लोगों ने सवाल खड़ा कर दिया है.

कुत्ते भगाने के लिए तैनात होंगे गार्ड

महाकाल मंदिर के प्रशासक गणेश धाकड़ से इस अव्यवस्था के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि, ''हम इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं. मंदिर परिसर में कुत्तों को भगाने के लिए तीन सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी, जो कुत्तों को मंदिर से बाहर करेंगे. इससे मंदिर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाएगा.''

यह भी पढ़ें:

महाकाल का बरमूडा पहन महाकालेश्वर मंदिर पहुंचा युवक, सुरक्षा कर्मियों ने उतार के रख ली पैंट

16 सीढ़ी, 16 झरोखे, 16 गुम्बद और 16 स्तंभ, लंदन के सेंटपॉल चर्च जैसा अद्भुत है दाऊ मंदिर

काल भैरव मंदिर में गार्ड ने श्रद्धालु को पीटा (ETV Bharat)

सुरक्षाकर्मी ने श्रद्धालु की कर दी पिटाई

उज्जैन के काल भैरव मंदिर का भी एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दर्शन के लिए लगी लाइन में भक्तों की सुरक्षा के लिए तैनात एक सुरक्षाकर्मी एक युवक के साथ मारपीट कर रहा है. घटना को देख अन्य सुरक्षाकर्मी लाठी डंडों के साथ पहुंच जाते हैं. आपको बता दें कि, काल भैरव मंदिर में सुरक्षा का जिम्मा क्रिस्टल कंपनी को सौंपा गया है. इसी कंपनी के सुरक्षाकर्मी महाकालेश्वर मंदिर में भी सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालते हैं. सिक्योरिटी गार्ड द्वारा श्रद्धालु से मारपीट करने को लेकर लोगों ने नाराजगी भी जताई.

उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं पर स्ट्रीट डॉग्स के हमले की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. इससे श्रद्धालुओं में भय का माहौल है. हाल ही में इंटरनेट मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें तीन कुत्ते भक्तों की लाइन के बीच में आपस में जमकर लड़ने लगते हैं. कुत्ते गणेश मंडप के पास तक पहुंच गए थे. वीडियो बाहर आने के बाद लोग मंदिर प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं. वहीं, थोड़ी ही दूर स्थित काल भैरव मंदिर में सुरक्षाकर्मियों द्वारा एक श्रद्धालु से मारपीट का भी वीडियो सामने आया है.

महाकाल मंदिर में घुसे कुत्ते (ETV Bharat)

मंदिर परिसर में कुत्तों की लड़ाई

महाकाल मंदिर की सुरक्षा में करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं. 500 से अधिक सुरक्षाकर्मी मंदिर के चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं. लेकिन इसके बावजूद स्ट्रीट डॉग्स का मंदिर परिसर में स्वतंत्र रूप से घूमना और श्रद्धालुओं को परेशान करना जारी है. इस समस्या को लेकर कई बार नगर निगम से शिकायत की गई है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. तीन कुत्ते मंदिर परिसर में घुस गए और वह गणेश मंडप तक पहुंच गए और फिर भक्तों की लाइन के बीच में ही आपस में जमकर लड़ाई करने लगे, जिससे कतार में खड़े श्रद्धालुओं को अपना बचाव करना पड़ा. इस घटना के बाद मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पर लोगों ने सवाल खड़ा कर दिया है.

कुत्ते भगाने के लिए तैनात होंगे गार्ड

महाकाल मंदिर के प्रशासक गणेश धाकड़ से इस अव्यवस्था के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि, ''हम इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं. मंदिर परिसर में कुत्तों को भगाने के लिए तीन सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी, जो कुत्तों को मंदिर से बाहर करेंगे. इससे मंदिर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाएगा.''

यह भी पढ़ें:

महाकाल का बरमूडा पहन महाकालेश्वर मंदिर पहुंचा युवक, सुरक्षा कर्मियों ने उतार के रख ली पैंट

16 सीढ़ी, 16 झरोखे, 16 गुम्बद और 16 स्तंभ, लंदन के सेंटपॉल चर्च जैसा अद्भुत है दाऊ मंदिर

काल भैरव मंदिर में गार्ड ने श्रद्धालु को पीटा (ETV Bharat)

सुरक्षाकर्मी ने श्रद्धालु की कर दी पिटाई

उज्जैन के काल भैरव मंदिर का भी एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दर्शन के लिए लगी लाइन में भक्तों की सुरक्षा के लिए तैनात एक सुरक्षाकर्मी एक युवक के साथ मारपीट कर रहा है. घटना को देख अन्य सुरक्षाकर्मी लाठी डंडों के साथ पहुंच जाते हैं. आपको बता दें कि, काल भैरव मंदिर में सुरक्षा का जिम्मा क्रिस्टल कंपनी को सौंपा गया है. इसी कंपनी के सुरक्षाकर्मी महाकालेश्वर मंदिर में भी सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालते हैं. सिक्योरिटी गार्ड द्वारा श्रद्धालु से मारपीट करने को लेकर लोगों ने नाराजगी भी जताई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.