रुद्रपुर: लोकसभा चुनाव 2024 के बाद एक बार फिर से उधमसिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बड़े स्तर पर निरीक्षक और उप निरीक्षकों के तबादले किए हैं. उधमसिंह नगर एसएसपी ने पांच इंस्पेक्टर समेत 22 उप निरीक्षकों को इधर से उधर किया है. साथ ही कई चौकी इंचार्ज को भी बदला है.
इससे पहले 15 जुलाई सोमवार को ही उधमसिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने जिलेभर में 34 हेड कांस्टेबलों का ट्रांसफर किया था. वहीं बुधवार 17 जुलाई को किए गए ट्रांसफर में बाजपुर के कोतवाल मनोज रतूड़ी को पंतनगर थाना प्रभारी बनाया गया है.
यहां देखें ट्रांसफर लिस्ट
- इसके अलावा निरीक्षक नरेश चौहान को पुलिस लाइन से बाजपुर कोतवाली प्रभारी.
- प्रकाश दानू को पुलिस लाइन से प्रभारी कोतवाली खटीमा.
- खटीमा कोतवाल मनोहर दसौनी को रुद्रपुर कोतवाल बनाया गया.
- रुद्रपुर कोतवाल धीरेंद्र कुमार को पीआरओ एसएसपी बनाया गया है.
- उपनिरीक्षक पंकज मेहर को चौकी इंचार्ज रुद्रपुर बाजार से चौकी प्रभारी बाजार चौकी खटीमा बनाया गया है.
- विजय सिंह को चौकी इंचार्ज आदर्श कॉलोनी रुद्रपुर से चौकी प्रभारी बाजार चौकी रुद्रपुर बनाया गया है.
- संदीप पिलख्वाल को पुलिस लाइन से चौकी इंचार्ज आदर्श कॉलिनी रुद्रपुर बनाया गया है.
- गोविंद मेहता को चौकी इंचार्ज बरहैनी से चौकी इंचार्ज पतरामपुर बनाया गया है.
- महेश कांडपाल को चुनाव सेल पुलिस कार्यालय से चौकी इंचार्ज बरहैनी बनाया गया है.
- मोहन चंद्र भट्ट को पुलिस लाइन से प्रभारी आरटीआई सेल.
- सुभाष जोशी को पुलिस लाइन से प्रभारी सीएम हेल्प लाइन सेल.
- राकेश राय को प्रभारी सीएम हेल्प लाइन से चुनाव सेल पुलिस कार्यालय.
- अशोक कुमार को एसएसआई खटीमा से एसएसआई रुद्रपुर कोतवाली.
- विनोद जोशी को एसएसआई किच्छा से एसएसआई खटीमा.
- उमेश कुमार को पुलिस लाइन से एसएसआई किच्छा.
- दीपक कौशिक को रुद्रपुर कोतवाली का एसएसआई बनाया गया है.
- इसके अलावा केसी आर्य को पुलिस लाइन से थाना पंतनगर.
- हेम चंद्र तिवारी को पुलिस लाइन से थाना पुलभट्टा.
- संदीप शर्मा को पुलिस लाइन से थाना कुंडा.
- सौरभ कुमार को पुलिस लाइन से कोतवाली बाजपुर.
- कैलाश चंद्र गोड पुलिस लाइन से थाना पंतनगर.
- राजेंद्र सिंह को पुलिस लाइन से कोतवाली सितारगंज.
- चंदन सिंह को पुलिस लाइन से कोतवाली रुद्रपुर.
- मनोज जलाल को पुलिस लाइन से थाना ट्रांजिट कैंप.
- महिला उप निरीक्षक रिनी चौहान को थाना किच्छा से थाना पुलभट्टा.
- राखी धौनी को थाना पुलभट्टा से थाना किच्छा ट्रांसफर किया है. 3
पढ़ें---