ETV Bharat / state

लोकसभा प्रत्याशी अजय भट्ट ने जीत का किया दावा, कहा- भाजपा के पक्ष में रुझान - BJP Lok Sabha candidate Ajay Bhatt

Nainital Udham Singh Nagar Lok Sabha seat नैनीताल उधम सिंह नगर लोक सभा से भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट मतदान के बाद जीत का दावा करते दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि भले ही गर्मी के कारण मतदान प्रतिशत कम रहा हो, लेकिन प्रदेश के पांचों सीटों पर बीजेपी प्रत्याशी जीत रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 20, 2024, 5:17 PM IST

लोकसभा प्रत्याशी अजय भट्ट ने जीत का किया दावा

हल्द्वानी: उत्तराखंड में पहले चरण में हुए मतदान के बाद जहां राजनीतिक पार्टियां गुणा भाग में लगी हैं. वहीं चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी भी अब आराम फरमा रहे हैं. मतदान संपन्न होने के बाद चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. नैनीताल उधम सिंह नगर लोक सभा से भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने दावा करते हुए कहा है चुनाव परिणाम भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में है. कहा कि लोगों ने कमल के फूल पर वोट दिया है.

अजय भट्ट ने कहा गर्मी के चलते भले ही मतदान प्रतिशत कम हुआ है, लेकिन जो मत पड़े हैं, वह भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान हुआ है. उन्होंने कहा कि भले ही मतदान प्रतिशत कम रहा हो, लेकिन लोगों का पूरा रुझान भाजपा के प्रति रहा है और भाजपा केवल नैनीताल ही नहीं बल्कि सभी लोकसभा सीटों को भारी बहुमत के साथ जीतेगी. अजय भट्ट ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में पार्टी कार्यकर्ता तन मन के साथ लगे हुए थे.

पार्टी के कार्यकर्ताओं के बदौलत भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव को पूरी मजबूती के साथ लड़ा है और निश्चित ही उत्तराखंड के सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी भारी मतों से जीत हासिल करने जा रहे हैं.अजय भट्ट ने सभी मतदाताओं और पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए उनका धन्यवाद किया है. गौरतलब है कि नैनीताल लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी अजय भट्ट और कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी के बीच सीधा मुकाबला है.

दोनों प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम मशीन में कैद हो चुकी है और नतीजे 4 जून को सामने आएंगे. ऐसे में अब प्रत्याशी लोगों और कार्यकर्ताओं का मन टटोल कर वोटिंग का अंदाजा लगा रहे हैं. लेकिन किस के सिर ताज सजेगा ये मतगणना के दिन ही पता चल सकेगा.

पढ़ें-

लोकसभा प्रत्याशी अजय भट्ट ने जीत का किया दावा

हल्द्वानी: उत्तराखंड में पहले चरण में हुए मतदान के बाद जहां राजनीतिक पार्टियां गुणा भाग में लगी हैं. वहीं चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी भी अब आराम फरमा रहे हैं. मतदान संपन्न होने के बाद चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. नैनीताल उधम सिंह नगर लोक सभा से भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने दावा करते हुए कहा है चुनाव परिणाम भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में है. कहा कि लोगों ने कमल के फूल पर वोट दिया है.

अजय भट्ट ने कहा गर्मी के चलते भले ही मतदान प्रतिशत कम हुआ है, लेकिन जो मत पड़े हैं, वह भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान हुआ है. उन्होंने कहा कि भले ही मतदान प्रतिशत कम रहा हो, लेकिन लोगों का पूरा रुझान भाजपा के प्रति रहा है और भाजपा केवल नैनीताल ही नहीं बल्कि सभी लोकसभा सीटों को भारी बहुमत के साथ जीतेगी. अजय भट्ट ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में पार्टी कार्यकर्ता तन मन के साथ लगे हुए थे.

पार्टी के कार्यकर्ताओं के बदौलत भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव को पूरी मजबूती के साथ लड़ा है और निश्चित ही उत्तराखंड के सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी भारी मतों से जीत हासिल करने जा रहे हैं.अजय भट्ट ने सभी मतदाताओं और पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए उनका धन्यवाद किया है. गौरतलब है कि नैनीताल लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी अजय भट्ट और कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी के बीच सीधा मुकाबला है.

दोनों प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम मशीन में कैद हो चुकी है और नतीजे 4 जून को सामने आएंगे. ऐसे में अब प्रत्याशी लोगों और कार्यकर्ताओं का मन टटोल कर वोटिंग का अंदाजा लगा रहे हैं. लेकिन किस के सिर ताज सजेगा ये मतगणना के दिन ही पता चल सकेगा.

पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.