भीलवाड़ा. उदयपुर रेंज आईजी अजयपाल लांबा ने मंगलवार को भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में पुलिस अधिकारियों के संग क्राइम बैठक ली. इस दौरान आईजी अजयपाल लांबा ने भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत को डीजीपी डिस्क से सम्मानित से किया.
आईजी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में जिले के पुलिस से जुड़े अधिकारियों के संग बैठक ली. बैठक में आईजी अजयपाल लाबा ने लंबित मामलों के तुरंत निस्तारण के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने समस्त पुलिस अधिकारियों को अपराधियों में भय व आमजन में विश्वास के स्लोगन को कायम रखने की कहा. जिससे आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास और बढ़े. वहीं पुलिस अधिकारियों से कहा कि पुलिस थाने में जो भी फरियादी आता है, तो उनकी पुलिस गौर से बात सुने और उनकी सहायता करते हुए अपराधियों को किसी भी हाल में ना बख्शे. इसकी समय-समय पर मॉनिटरिंग भी की जाए.
पढ़ें: पुलिस पदक सहित विभिन्न पदकों से सम्मानित किए गए 95 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी
वहीं आईजी अजयपाल लांबा जिले में रात्रि गश्त व्यवस्था और सख्त करने के निर्देश देते हुए कहा कि शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में रात्रि गश्त व्यवस्था सख्त करें जिससे अवैध गतिविधियों पर लगाम लग सके. मीटिंग की शुरुआत में जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने आईजी अजयपाल लांबा को भीलवाड़ा पुलिस व्यवस्था के बारे में भी जानकारी दी. आईजी अजयपाल लांबा ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मीटिंग की शुरुआत के समय भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत को डीजीपी डिस्क से सम्मानित किया.