भोपाल : साइबर ठगों के मायाजाल से लोगों को बचाने के लिए भोपाल पुलिस और बैंक अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में ऑनलाइन ठगी के प्रकार, तरीके और इससे बचने के उपायों के बारे में बताया गया.
इस प्रकार से होती है आनलाइन धोखाधड़ी
- फिशिंग इसमें ठग आपको नकली ईमेल या मैसेज भेजते हैं, जो वास्तविक कंपनियों या संगठनों जैसे दिखते हैं, लेकिन वास्तव में आपकी व्यक्तिगत जानकारी चोरी करने के लिए होते हैं.
- विशिंग इसमें ठग आपको नकली वेबसाइट्स पर ले जाते हैं, जो वास्तविक वेबसाइट्स जैसी दिखती हैं, लेकिन वास्तव में आपकी व्यक्तिगत जानकारी चोरी करने के लिए होती हैं.
- मैलवेयर इसमें ठग आपके डिवाइस में मैलवेयर स्थापित करते हैं, जो आपकी व्यक्तिगत जानकारी चोरी कर सकता है या आपके डिवाइस को नुकसान पहुंचा सकता है.
- सोशल इंजीनियरिंग इसमें ठग आपको मनाने की कोशिश करते हैं कि आप अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा करें या कुछ ऐसा करें, जिससे आपको नुकसान हो सकता है.
- क्लोनिंग इसमें ठग आपके बैंक खाते या क्रेडिट कार्ड की जानकारी चोरी करते हैं और उसका उपयोग आपके पैसे चोरी करने के लिए करते हैं.
- स्मिशिंग इसमें ठग आपको नकली एसएमएस भेजते हैं, जो वास्तविक कंपनियों या संगठनों जैसे दिखते हैं, लेकिन वास्तव में आपकी व्यक्तिगत जानकारी चोरी करने के लिए होते हैं.
- वायरस और ट्रोजन इसमें ठग आपके डिवाइस में वायरस या ट्रोजन स्थापित करते हैं, जो आपकी व्यक्तिगत जानकारी चोरी कर सकते हैं या आपके डिवाइस को नुकसान पहुंचा सकते हैं.
Read more - साइबर महाठगी के बढ़े 7200% चांस, अलर्ट हुई मोहन सरकार का इन शहरों में थाना और लैब बनाने का ऐलान |
ये हैं साइबर ठगी के नए तरीके
डर का इस्तेमाल
साइबर अपराधी लोगों को डरा धमकाकर ठगी करते हैं. वे पुलिस स्टेशन जैसे सेटअप से विडियो कॉल कर विक्टिम को बुरी तरह डराते हैं. आधार कार्ड, पैन कार्ड की डिटेल बताकर विक्टिम को यकीन दिलाते हैं कि आपका संदिग्ध एक्टिविटी में नाम आ चुका है.
नौकरी का झांसा
नौकरी का झांसा देकर युवाओं का कंबोडिया का वीजा बनवाया जा रहा है, जहां से उन्हें अवैध तरीके से म्यांमार ले जाया जा रहा है. वहां उन्हें बंधक बनाकर साइबर ठगी की जा रही है.
डिजिटल अरेस्ट
साइबर अपराधी ‘डिजिटल अरेस्ट’ का झांसा देकर लोगों से पैसे ऐंठते हैं. वे विक्टिम को कहते हैं कि आपका संदिग्ध एक्टिविटी में नाम आ चुका है और आपको डिजिटल अरेस्ट किया जा सकता है.
फर्जी पुलिस
साइबर अपराधी फर्जी पुलिस बनकर लोगों से पैसे ऐंठते हैं. वे विक्टिम को कहते हैं कि आपको पुलिस स्टेशन आना होगा और अगर आप नहीं आए तो आपको गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
इन सावधानियों को बरतें, तो नहीं होगी ठगी
- फोन पर किसी से अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे कि पासवर्ड, क्रेडिट कार्ड नंबर और अन्य संवेदनशील जानकारी को साझा न करें.
- मजबूत पासवर्ड का उपयोग करें, अपने खातों के लिए मजबूत और यूनीक पासवर्ड का उपयोग करें.
- टू फैक्टर आथेंटिकेशन (2FA) का उपयोग करें.
- वेबसाइट्स और ईमेल्स की जांच करें कि वे वास्तविक हैं या नहीं.
- सॉफ्टवेयर अपडेट रखें, अपने डिवाइस और सॉफ्टवेयर को नियमित रूप से अपडेट रखें.
- एंटीवायरस सॉफ्टवेयर का उपयोग करें.
- सार्वजनिक वाई-फाई का उपयोग न करें.
- अपने बैंक खाते की नियमित रूप से जांच करें.
- संदिग्ध गतिविधि की रिपोर्ट अपने बैंक या साइबर सेल में करें.