मिर्जापुर : जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के कुशियरा दरी जलप्रपात पर स्नान करते समय रविवार को शाम पांच बजे जौनपुर के पांच युवक गहरे पानी में चले गए. इसमें दो युवक डूबकर लापता हो गए, तीन अन्य साथी शोर मचाते हुए पानी से बाहर निकल आए. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही लालगंज थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.
जौनपुर लाइन बाजार से 8 युवकों की टोली कुशियरा दरी जलप्रपात में पिकनिक मनाने पहुंची थी. इसमें तीन युवक बाटी चोखा बनाने लगे थे. इस दौरान पांच युवक दीपक उर्फ छोटू, विशाल सोनकर, गणेश वाल्मीकि, राहुल कुमार, सूरज कुमार गुप्ता, मकसूद अहमद और इम्तियाज जलप्रपात पर नहाने चले गए. जौनपुर लाइन बाजार निवासी गणेश वाल्मीकि के साथ पवन कुमार व राजाबाबू भी साथ में गए थे. सभी नहाते समय फिसलकर नीचे गहरे पानी में चले गए. तीन युवक किसी तरह बाहर निकल आए. साथियों ने शोर मचाते हुए तत्काल लालगंज थाने की पुलिस को सूचना दी.
युवकों को डूबने की सूचना मिलने पर जौनपुर से उनके परिजन देर रात कुशियरा दरी जलप्रपात पर पहुंच गए. वहीं, सोमवार को सुबह दीपक उर्फ छोटू मौर्य का शव दरी के पानी में उतराता मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही दूसरे युवक की तलाश में जुट गई है.
लालगंज थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि पिकनिक मनाने आए युवकों की एक टोली में से दो की डूबने से मौत हो गई है. एक का शव बरामद कर लिया गया है. दूसरे की तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़ें : यूपी में आज से फिर मानसून पकड़ेगा रफ्तार, 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, 49 शहरों में गरजेंगे बदरा - UP weather forecast