बिजनौर : शादी समारोह के दौरान युवकों के दो गुटों में विवाद जानलेवा बन गया. विवाह समारोह से लौटते समय विरोधी पक्ष ने तीन युवकों को लाठी-डंडे से इतना पीटा कि दो की मौत हो गई, जबकि एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. बताते हैं कि बाइक सवार तीनों युवक घर लौट रहे थे. जबकि कार सवार युवकों ने भरेरा नहर के पास बाइक में टक्कर मार दी. इसके बाद तीनों युवकों पर लाठी डंडों से हमला कर दिया. इसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई तो दूसरे ने अस्पताल में दम तोड़ा.
गांव भरेरा के रहने वाले मृतक गुलशन के भाई अभिषेक ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है.बताया है कि उसका भाई गुलशन अपने दो साथियों मुकुल और अनिकेत के साथ 7 मार्च की रात को शहर में शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था. जहां दूसरे पक्ष के युवकों से इनका विवाद हो गया. पहले शादी समारोह में कहासुनी हुई. इसके बाद जब तीनों घर लौट रहे थे तो दूसरे पक्ष के युवकों रूपेश और संजीव ने भरेरा गांव से पहले एक पुलिया पर कार से मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. जब तीनों गिरे तो लाठी-डंडों से इन पर हमला कर दिया.
जिसमें गुलशन की मौके पर मौत हो गई. जबकि अनिकेत और मुकुल गंभीर रूप से घायल हो गए. बाद में मुकुल की भी मौत हो गई. हमला करने वाले युवक काशीराम कॉलोनी निवासी हैं. पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. दो लोगों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है. नाराज परिजनों ने थाने में पहुंचकर हंगामा भी किया.
सीओ सिटी ने बताया कि गांव भरेरा के पास एक कार और बाइक का एक्सीडेंट हो गया था. उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. इसमें बाइक सवार तीन युवक और कार सवार दो युवक घायल थे. उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर गुलशन को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें : बहन ने कर लिया प्रेम विवाह, नाराज भाई ने बहनोई को गोलियों से छलनी किया