जांजगीर चांपा: जांजगीर चांपा के बुडगहन में दिवाली से पहले मातम पसर गया है. यहां दो युवकों ने शनिवार को एक साथ शराब पी और उसके बाद देर रात उनकी तबीयत बिगड़ी. दोनों को आनन फानन में पास के अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की गई. लेकिन रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया. परिवार वालों की तरफ से इस घटना पर ऑफ द रिकॉर्ड यह कहा गया है कि दोनों ने शनिवार की रात को शराब पी थी. उसके बाद ही उनकी तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई. शराब जहरीली थी या नहीं इसकी जांच की जा रही है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा: इस घटना पर जांजगीर की बलौदा पुलिस की तरफ से यह कहा जा रहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही इस केस में और खुलासा हो सकेगा. बलौदा पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. जिन लोगों की मौत हुई है उनके नाम रुपेश कुमार सांडे और शिवा बंजारे ऊर्फ समारू है. रुपेश कुमार सांडे 28 साल का था जबकि शिवा बंजारे 19 साल का था.
शनिवार की रात को दोनों ने शराब पी थी. उसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. आनन फानन में अस्पताल ले जाने लगे. दोनों ने रास्ते में दम तोड़ दिया. अस्पताल में डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. हम इस केस में जांच की मांग करते हैं: संतोष शांडे, मृतक रुपेश के पिता
![Two youths died in Janjgir](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/27-10-2024/janjgirchampa-mout-av_27102024144120_2710f_1730020280_933.jpg)
बलौदा पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है कायम कर लिया है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से दो लोगो की मौत की सूचना मिली, इस मामले मे पोस्ट मार्टम के बाद शव को परिजनों को सौप दिया गया हैं. केस में फोरेंसिक जांच कराई जा रही है: अशोक वैष्णव, थाना प्रभारी बलौदा
हम इस घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हैं. इन मौतों पर मेरी पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना है: ब्यास कश्यप, नेता, कांग्रेस
जांजगीर में कच्ची शराब का कारोबार संचालित: जांजगीर में कच्ची शराब का कारोबार धड़ल्ले से संचालित है. पुलिस इसे रोकने के लिए कई बार कदम उठाती है. आबकारी विभाग भी कार्रवाई करता है. इसके बावजूद इस पर अबतक कोई लगाम नहीं लगाई जा सकी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी वजह का पता चल सकेगा.