जमुई: बिहार की जमुई पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. हनी ट्रैप के जरिए दो युवकों का अपहरण कर ले जा रहे अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से देशी कट्टा भी बरामद किया गया है. वहीं, गिरफ्तारी के संदर्भ में जमुई एसपी डाॅक्टर शौर्य सुमन ने मंगलवार को झाझा थाना पहुंच एसडीपीओ और थानाध्यक्ष से पूरी जानकारी लेते हुए गिरफ्तार दोनों अपहरणकर्ताओं के अपराधिक इतिहास को भी खंगाला है.
बाबा मंदिर के पास से अपहरण: इस संदर्भ में जमुई एसपी शौर्य सुमन ने बताया कि झाझा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि दो युवकों का थानाक्षेत्र के मछिंद्रा जखराज बाबा मंदिर के पास से अपहरण किया जा रहा. जिसके बाद एसडीपीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई. इस बीच पता चला कि दोनों युवकों को थार वाहन से ले जाया जा रहा है, लेकिन बीच रास्ते में उनका पेट्रोल खत्म हो गया है. जिसके बाद से वे लोग युवकों को बाइक से ले जा रहे है.
पुलिस ने ग्रामीणों को फोन कर दी सूचना: वहीं, यह सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए उस दिशा में अपहरणकर्तोओं का पीछा किया. लेकिन वे ग्रामीण सड़क पकड़ कर कहीं गायब हो गए. तभी पुलिस ने डुमरहार के ग्रामीणों को फोन कर इसकी सूचना दी और ग्रामीण एवं झाझा पुलिस की सहयोग से दोनों युवक अभिमन्यु कुमार एवं कुमार राहुल उर्फ चंदन मिश्रा को बरामद कर लिया.
ग्रामीणों की मदद से धराया: वहीं, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अपहरण करने वालों को भी एक देशी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. साथ ही अपहरण में प्रयुक्त होने वाले दो मोटरसाइकिल के साथ कार को भी बरामद करने में सफलता पाई. गिरफ्तार अपहरणकर्ता की पहचान लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के सोनदीपी गांव निवासी धर्मा पासवान तथा झाझा थानाक्षेत्र के डुमरहार निवासी अर्जून सिंह के रूप में हुई है.
"दोनों बदमाशों द्वारा युवकों का लगातार लोकेशन बदला जा रहा था. इस बीच गश्ती के दौरान बदमाश पुलिस की गाड़ी के सामने से गुजरे, जिसके बाद गश्ती कर रही पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया और उन्हें दबोचा. फिलहाल हमारी टीम अनुसंधान कर रही है. पता चल रहा कि इस घटना को अंजाम देने में एक महिला भी शामिल थी, जिसकी जानकारी जुटाई जा रही है." - शौर्य सुमन, एसपी, जमुई
दोनों का रहा है अपराधिक इतिहास: एसपी ने बताया कि गिरफ्तार धर्मा पासवान पूर्व से ही हिस्ट्री शिटर है, जिसपर लक्ष्मीपुर, झाझा सहित जमुई में लगभग दो दर्जन से भी अधिक मामले दर्ज है. जबकि अर्जून सिंह का भी झाझा थाना में मामला दर्ज है. फिलहाल दोनों के खिलाफ अन्य जो भी मामले है सभी की जांच की जा रही है. गिरफ्तारी के दौरा हमे पता चला कि भागने के दौरान बदमाशों ने डुमरहार में ग्रामीणों पर फायरिंग भी की थी. जिसके बाद ग्रामीणों ने बदमाशों को पकड़ उसकी धुनाई कर दी.