ETV Bharat / state

सिवान में ताबड़तोड़ फायरिंग, दो युवक जख्मी, 10 दिनों में गोलीबारी की चौथी घटना - Firing in Siwan

Two youths injured सिवान जिले में बेखौफ अपराधी आये दिन गोलीबारी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. शुक्रवार को अपराधियों के दो गुटों के बीच गोलीबारी की घटना हुई. हादसे में दो लोग जख्मी हो गयी. पिछले 10 दिनों में गोलीबारी की यह चौथी घटना बतायी जा रही है. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. पढ़ें, विस्तार से.

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 28, 2024, 10:20 PM IST

सिवान में दो युवक जख्मी.
सिवान में दो युवक जख्मी. (ETV Bharat)

सिवानः बिहार के सिवान में शुक्रवार को दो गुटों के बीच हुई गोलीबारी से इलाका सहम गया. घटना में दो युवक घायल हो गये. लोगों ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए रेफर करने की तैयारी की जा रही थी. इस घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गयी. पिछले 10 दिनों के अन्दर जिले में गोलीबारी की यह चौथी घटना बतायी जा रही है.

क्या है मामलाः घटना के संबंध में बताया जाता है कि सिवान शहर के रामराज मोड़ के पास हनुमान चाय दुकान के नजदीक कुछ लड़कों में किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गयी, देखते ही देखते एक गुट ने दूसरे गुट पर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी. जिसमें दो युवक गोली लगने से जख्मी होकर गिर गए. वहीं दूसरे गुट के अपराधी हथियार लहराते हुए आसानी से फरार हो गए. आसपास के लोगों की मदद से घायलों को इलाज हेतु सीवान सदर अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है.

पुलिस कर रही जांचः घायलों की पहचान दखिन टोला निवासी रेहान मियां एव कागजी मुहल्ला के कैफ के रूप में हुई है. कैफ बड़हरिया के मुर्गियां टोला मुहल्ले का रहने वाला है. सीवान के कागजी मुहल्ला में अपने रिश्तेदार के यहां रहता है. पुलिस की मानें तो किसी गाड़ी को लेकर विवाद हुआ था, जिसमे गोलिबारी हुई है. घयाल का फर्द बयान के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. घायलों की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. डॉक्टर पटना रेफर करने की तैयारी कर रहे हैं.

पिछले 10 दिनों में चौथी घटनाः पिछले 10 दिन में अन्दर जिले में गोलीबारी की यह चौथी घटना है. दरौंदा निवासी कोचिंग पढ़ने गए युवक को गोली मार दी गयी थी. उसके बाद महराजगंज में गोलीबारी की घटना हुई. तीसरी घटना, एडीजे वन के स्टाफ को दौड़ा दौड़ा कर अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी.

"गोलीबारी में दो युवक घायल हुए हैं. किसी गाड़ी को लेकर विवाद हुआ था जिसमे गोलीबारी की घटना हुई है. घयाल का फर्द बयान के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है."- थाना प्रभारी

इसे भी पढ़ेंः 10 दिन के अंदर तीसरी हत्या से दहला सिवान, कनपटी पर सटाकर युवक को मारी गोली - murder in siwan

इसे भी पढ़ेंः सिवान में कोर्ट स्टाफ की मौत, राहगीरों ने कहा सड़क हादसे में गई जान, परिजनों ने गोली मारकर हत्या की जताई आशंका - Murder In Siwan

सिवानः बिहार के सिवान में शुक्रवार को दो गुटों के बीच हुई गोलीबारी से इलाका सहम गया. घटना में दो युवक घायल हो गये. लोगों ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए रेफर करने की तैयारी की जा रही थी. इस घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गयी. पिछले 10 दिनों के अन्दर जिले में गोलीबारी की यह चौथी घटना बतायी जा रही है.

क्या है मामलाः घटना के संबंध में बताया जाता है कि सिवान शहर के रामराज मोड़ के पास हनुमान चाय दुकान के नजदीक कुछ लड़कों में किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गयी, देखते ही देखते एक गुट ने दूसरे गुट पर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी. जिसमें दो युवक गोली लगने से जख्मी होकर गिर गए. वहीं दूसरे गुट के अपराधी हथियार लहराते हुए आसानी से फरार हो गए. आसपास के लोगों की मदद से घायलों को इलाज हेतु सीवान सदर अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है.

पुलिस कर रही जांचः घायलों की पहचान दखिन टोला निवासी रेहान मियां एव कागजी मुहल्ला के कैफ के रूप में हुई है. कैफ बड़हरिया के मुर्गियां टोला मुहल्ले का रहने वाला है. सीवान के कागजी मुहल्ला में अपने रिश्तेदार के यहां रहता है. पुलिस की मानें तो किसी गाड़ी को लेकर विवाद हुआ था, जिसमे गोलिबारी हुई है. घयाल का फर्द बयान के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. घायलों की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. डॉक्टर पटना रेफर करने की तैयारी कर रहे हैं.

पिछले 10 दिनों में चौथी घटनाः पिछले 10 दिन में अन्दर जिले में गोलीबारी की यह चौथी घटना है. दरौंदा निवासी कोचिंग पढ़ने गए युवक को गोली मार दी गयी थी. उसके बाद महराजगंज में गोलीबारी की घटना हुई. तीसरी घटना, एडीजे वन के स्टाफ को दौड़ा दौड़ा कर अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी.

"गोलीबारी में दो युवक घायल हुए हैं. किसी गाड़ी को लेकर विवाद हुआ था जिसमे गोलीबारी की घटना हुई है. घयाल का फर्द बयान के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है."- थाना प्रभारी

इसे भी पढ़ेंः 10 दिन के अंदर तीसरी हत्या से दहला सिवान, कनपटी पर सटाकर युवक को मारी गोली - murder in siwan

इसे भी पढ़ेंः सिवान में कोर्ट स्टाफ की मौत, राहगीरों ने कहा सड़क हादसे में गई जान, परिजनों ने गोली मारकर हत्या की जताई आशंका - Murder In Siwan

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.