इटावा (कोटा). जिले के इटावा थाना इलाके में गणेशगंज के नजदीक चंबल की दाईं मुख्य नहर की ब्रांच कैनाल में डूबने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे को आसपास खड़े लोगों और उसके साथियों ने बचा लिया. उसका उपचार इटावा अस्पताल में चल रहा है. मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा कर भी परिजनों को सौंप दिया.
इटावा थाने की उपनिरीक्षक कमलेश शर्मा ने बताया कि बारां जिले के मांगरोल के बालापुरा गांव से कोटा जिले के पीपल्दा खुर्द में दुल्हन को लेने एक मेहमानों का दल आया हुआ था. इसमें दूल्हा उसके परिजन व दोस्त शामिल थे. इसी दल में शामिल कुछ युवक गणेशगंज के नजदीक नहर में नहाने के लिए पहुंच गए. नहाते समय बहाव ज्यादा होने के चलते सत्येंद्र पुत्र महावीर नाम का युवक डूबने लगा. उसे बचाने के लिए साथ में नहा रहे गोलू ने नहर में छलांग लगाई, लेकिन वह भी डूबने लगा.
उसे स्थानीय लोगों ने बाहर निकाल लिया, लेकिन सत्येंद्र को बाहर नहीं निकाला जा सका. काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकाला गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इधर इस हादसे के बाद दूल्हा और दुल्हन के घर में मातम छा गया.