ETV Bharat / state

उत्तराखंड में बड़ा हादसा, गंगा में डूबे दो पर्यटक, सर्च ऑपरेशन जारी - Youth Drowned in Ganga - YOUTH DROWNED IN GANGA

Tourist Drowned in Ganga उत्तराखंड के शिवपुरी में बड़ा हादसा हुआ है. जहां दो युवक नहाते समय गंगा में बह गए. एसडीआरएफ की टीम युवकों की तलाश में लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है. बताया जा रहा है युवक रात के अंधरे में ही नहाने के लिए गंगा में उतर गए थे.

Youth Drowned in Ganga
गंगा में डूबे दो पर्यटक (फोटो- SDRF)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 22, 2024, 12:12 PM IST

Updated : Sep 22, 2024, 1:06 PM IST

टिहरी: उत्तराखंड में आए दिन पर्यटकों के डूबने की घटनाएं सामने आ रही है. ताजा मामला टिहरी जिले के शिवपुरी के पास का है. जहां दो युवक नहाते समय गंगा में की लहरों में बह गए. जिनका अभी तक पता नहीं चल पाया है. पर्यटकों की गंगा में बहने की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान में जुट गई है.

ऋषिकेश घूमने आया था दोस्तों का ग्रुप: जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के ओखला निवासी आकाश और संदीप अपने दोस्त सचिन पुत्र राम तीरथ निवासी मजदूर कल्याण कैंप दिल्ली, राजीव चौधरी पुत्र सुभाष चंद निवासी साकेत दिल्ली और महेश पुत्र डालचंद निवासी शक्ति विहार मीठापुर दिल्ली के साथ ऋषिकेश घूमने आए थे. जो रात के करीब दो बजे शिवपुरी आए और होटल में कमरा लिया. जहां आकाश और संदीप नहाने के लिए होटल से नीचे गंगा उतर गए.

युवकों की तलाश (वीडियो- SDRF)

गंगा की लहरों में बहे दो युवक: जहां दोनों गंगा में मस्ती करते हुए नहाने लगे. तभी दोनों का संतुलन बिगड़ गया और पानी की लहरों की चपेट में आ गए. जिससे दोनों बहने लगे. यह मंजर देख बाकी दोस्तों के होश उड़ गए. उन्होंने चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिया, लेकिन वो उन्हें बचा नहीं सके. इसके बाद दोस्तों ने आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तत्काल मौके पर पहुंची.

Youth Drowned in Ganga
गंगा में सर्च अभियान (फोटो- SDRF)

डूबने वाले युवकों के नाम-

  1. आकाश पुत्र इंदरपाल (उम्र 23 वर्ष), निवासी- ओखला, नई दिल्ली
  2. संदीप पुत्र गणेश (उम्र 23 वर्ष), निवासी- ओखला, नई दिल्ली

युवकों की तलाश में चलाया जा रहा सर्च अभियान: वहीं, एसडीआरएफ की डीप डाइविंग टीम ने जल पुलिस और स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर सर्चिंग अभियान चलाया, लेकिन अभी तक उनका पता नहीं चल पा रहा है. उधर, दोस्तों ने घटना की सूचना उनके परिजनों को दे दी है. जिसके बाद दोनों ही परिवारों में कोहराम मचा हुआ है.

ये भी पढ़ें-

टिहरी: उत्तराखंड में आए दिन पर्यटकों के डूबने की घटनाएं सामने आ रही है. ताजा मामला टिहरी जिले के शिवपुरी के पास का है. जहां दो युवक नहाते समय गंगा में की लहरों में बह गए. जिनका अभी तक पता नहीं चल पाया है. पर्यटकों की गंगा में बहने की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान में जुट गई है.

ऋषिकेश घूमने आया था दोस्तों का ग्रुप: जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के ओखला निवासी आकाश और संदीप अपने दोस्त सचिन पुत्र राम तीरथ निवासी मजदूर कल्याण कैंप दिल्ली, राजीव चौधरी पुत्र सुभाष चंद निवासी साकेत दिल्ली और महेश पुत्र डालचंद निवासी शक्ति विहार मीठापुर दिल्ली के साथ ऋषिकेश घूमने आए थे. जो रात के करीब दो बजे शिवपुरी आए और होटल में कमरा लिया. जहां आकाश और संदीप नहाने के लिए होटल से नीचे गंगा उतर गए.

युवकों की तलाश (वीडियो- SDRF)

गंगा की लहरों में बहे दो युवक: जहां दोनों गंगा में मस्ती करते हुए नहाने लगे. तभी दोनों का संतुलन बिगड़ गया और पानी की लहरों की चपेट में आ गए. जिससे दोनों बहने लगे. यह मंजर देख बाकी दोस्तों के होश उड़ गए. उन्होंने चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिया, लेकिन वो उन्हें बचा नहीं सके. इसके बाद दोस्तों ने आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तत्काल मौके पर पहुंची.

Youth Drowned in Ganga
गंगा में सर्च अभियान (फोटो- SDRF)

डूबने वाले युवकों के नाम-

  1. आकाश पुत्र इंदरपाल (उम्र 23 वर्ष), निवासी- ओखला, नई दिल्ली
  2. संदीप पुत्र गणेश (उम्र 23 वर्ष), निवासी- ओखला, नई दिल्ली

युवकों की तलाश में चलाया जा रहा सर्च अभियान: वहीं, एसडीआरएफ की डीप डाइविंग टीम ने जल पुलिस और स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर सर्चिंग अभियान चलाया, लेकिन अभी तक उनका पता नहीं चल पा रहा है. उधर, दोस्तों ने घटना की सूचना उनके परिजनों को दे दी है. जिसके बाद दोनों ही परिवारों में कोहराम मचा हुआ है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Sep 22, 2024, 1:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.