ETV Bharat / state

पाकुड़ में सड़क दुर्घटनाः ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत - Road Accident in Pakur - ROAD ACCIDENT IN PAKUR

Road accident in Pakur. पाकुड़ में सड़क दुर्घटना हुई है. ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक पर सवार दो युवकों की मौत हो गयी है. महेशपुर थाना क्षेत्र में ये दुर्घटना हुई है.

Two youths died in road accident in Pakur
पाकुड़ में सड़क दुर्घटना में दो युवक की मौत
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 31, 2024, 10:56 PM IST

पाकुड़: रविवार शाम को जिला में भीषण सड़क दुर्घटना हुई है. महेशपुर थाना क्षेत्र के चमरखी गांव के पास एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक पर सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इस दुर्घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया. सूचना मिलते ही महेशपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमाटम के लिए पाकुड़ सदर अस्पताल भेज दिया है. इसके साथ ही आगे की जांच में जुट गयी है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रखंड के कागजपुर गांव निवासी 22 वर्षीय अरुण सरकार और भटांडा गांव निवासी 24 वर्षीय कमल सरकार शहरग्राम गांव से मजदूरी कर बाइक से अपने घर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान चमरखी गांव के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को सामने से धक्का मार दिया. इस टक्कर के कारण बाइक के साथ वो दोनों सड़क पर गिर गये और सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण दोनों युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

इस घटना के बाद ड्राइवर ट्रैक्टर छोड़ कर मौके से फरार हो गया. इधर आसपास के ग्रामीणों ने मामले की सूचना महेशपुर पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे. पुलिस ने मौके से दोनों युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाटम के लिए पाकुड़ सदर अस्पताल भेज दिया. इसके अलावा दुर्घटनाग्रस्त बाइक और ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया गया. पुलिस ने दोनों मृतकों के परिजनों को दुर्घटना की सूचना दे दी है.

इस दुर्घटना को लेकर थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात ने कहा कि इस मामले में टैक्टर चालक और उसके मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. इसके साथ ही चालक को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पाकुड़: रविवार शाम को जिला में भीषण सड़क दुर्घटना हुई है. महेशपुर थाना क्षेत्र के चमरखी गांव के पास एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक पर सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इस दुर्घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया. सूचना मिलते ही महेशपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमाटम के लिए पाकुड़ सदर अस्पताल भेज दिया है. इसके साथ ही आगे की जांच में जुट गयी है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रखंड के कागजपुर गांव निवासी 22 वर्षीय अरुण सरकार और भटांडा गांव निवासी 24 वर्षीय कमल सरकार शहरग्राम गांव से मजदूरी कर बाइक से अपने घर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान चमरखी गांव के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को सामने से धक्का मार दिया. इस टक्कर के कारण बाइक के साथ वो दोनों सड़क पर गिर गये और सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण दोनों युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

इस घटना के बाद ड्राइवर ट्रैक्टर छोड़ कर मौके से फरार हो गया. इधर आसपास के ग्रामीणों ने मामले की सूचना महेशपुर पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे. पुलिस ने मौके से दोनों युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाटम के लिए पाकुड़ सदर अस्पताल भेज दिया. इसके अलावा दुर्घटनाग्रस्त बाइक और ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया गया. पुलिस ने दोनों मृतकों के परिजनों को दुर्घटना की सूचना दे दी है.

इस दुर्घटना को लेकर थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात ने कहा कि इस मामले में टैक्टर चालक और उसके मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. इसके साथ ही चालक को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- धनबाद में जीटी रोड पर सड़क हादसा, पिकअप वैन कंटेनर से टकराई, एक युवक और चार मवेशियों की मौत - Road accident in Dhanbad

इसे भी पढे़ं- चाईबासा में सड़क दुर्घटनाः तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, दो की मौत एक गंभीर रूप से घायल - Road accident in Chaibasa

इसे भी पढ़ें- पलामू में सड़क हादसा, ट्रैक्टर पलटने से एक शख्स की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.