ETV Bharat / state

दर्दनाक सड़क हादसाः ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, दो युवकों को मौत - Road accident - ROAD ACCIDENT

Two youths died in road accident. दुमका में सड़क दुर्घटना हुई है. रानीश्वर थाना क्षेत्र एक ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. इस हादसे में दो युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक को जब्त कर लिया है.

Two youths died in road accident in Dumka
कोलार्ज इमेज (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 16, 2024, 5:23 PM IST

दुमकाः जिला में रानीश्वर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर मोड़ के पास धान लोड ट्रक ने एक बाइक पर सवार दो युवकों को सीधी टक्कर मार दी. जिसमें दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, अभी तक दोनों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रक को जब्त कर लिया है.

ट्रक धान लेकर जा रहा था पश्चिम बंगाल

दुमका के आसनबनी बाजार के किसी धान गोदाम से ट्रक में धान लोड किया गया था और पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान स्थित राइस मिल जाने के लिए निकला था. इधर बाइक सवार दो युवक रघुनाथपुर मोड़ से आसनबनी की ओर जा रहा था. इस दौरान तीखी मोड़ पर बाइक और ट्रक के बीच सीधी टक्कर हो गई. टक्कर इतना जोरदार था कि बाइक सवार दोनों युवक अपनी बाइक से काफी दूर जा गिरे. उनकी बाइक ट्रक के अगले हिस्से में फंस गया, जिससे दोनों युवक की मौके पर ही मौत हो गई. ट्रक से रगड़ खाने के वजह से उनके शव क्षतविक्षत हो गए. रानीश्वर थाना की पुलिस को जैसे ही यह सूचना मिली वह घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लिया.

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

इस सड़क हादसे को लेकर रानीश्वर के थाना प्रभारी बलराम सिंह ने बताया कि ट्रक और बाइक की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई है, पर दोनों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. हमलोगों ने आसपास के क्षेत्र में उनकी तस्वीर तुरंत सर्कुलेट की है, वैसे उनकी जो बाइक है उसपर दुमका जिले का नंबर है, ट्रक को जब्त किया गया है. उन्होंने कहा कि शव को अज्ञात मानकर पोस्टमार्टम के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजने की प्रक्रिया चल रही है.

इसे भी पढ़ें- लोहरदगा में सड़क दुर्घटना: वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, लोगों ने कर दी चालक की पिटाई - Road Accident In Lohardaga

इसे भी पढ़ें- सड़क हादसे में शख्स की मौत से नाराज लोगों ने बस में लगाई आग, ड्राइवर को भी जमकर पीटा - Death in road accident

इसे भी पढ़ें- जाको राखे साइयां मार सके न कोई! गिरिडीह के बगोदर में सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बची टैंकर चालक की जान - Road Accident In Giridih

दुमकाः जिला में रानीश्वर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर मोड़ के पास धान लोड ट्रक ने एक बाइक पर सवार दो युवकों को सीधी टक्कर मार दी. जिसमें दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, अभी तक दोनों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रक को जब्त कर लिया है.

ट्रक धान लेकर जा रहा था पश्चिम बंगाल

दुमका के आसनबनी बाजार के किसी धान गोदाम से ट्रक में धान लोड किया गया था और पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान स्थित राइस मिल जाने के लिए निकला था. इधर बाइक सवार दो युवक रघुनाथपुर मोड़ से आसनबनी की ओर जा रहा था. इस दौरान तीखी मोड़ पर बाइक और ट्रक के बीच सीधी टक्कर हो गई. टक्कर इतना जोरदार था कि बाइक सवार दोनों युवक अपनी बाइक से काफी दूर जा गिरे. उनकी बाइक ट्रक के अगले हिस्से में फंस गया, जिससे दोनों युवक की मौके पर ही मौत हो गई. ट्रक से रगड़ खाने के वजह से उनके शव क्षतविक्षत हो गए. रानीश्वर थाना की पुलिस को जैसे ही यह सूचना मिली वह घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लिया.

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

इस सड़क हादसे को लेकर रानीश्वर के थाना प्रभारी बलराम सिंह ने बताया कि ट्रक और बाइक की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई है, पर दोनों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. हमलोगों ने आसपास के क्षेत्र में उनकी तस्वीर तुरंत सर्कुलेट की है, वैसे उनकी जो बाइक है उसपर दुमका जिले का नंबर है, ट्रक को जब्त किया गया है. उन्होंने कहा कि शव को अज्ञात मानकर पोस्टमार्टम के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजने की प्रक्रिया चल रही है.

इसे भी पढ़ें- लोहरदगा में सड़क दुर्घटना: वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, लोगों ने कर दी चालक की पिटाई - Road Accident In Lohardaga

इसे भी पढ़ें- सड़क हादसे में शख्स की मौत से नाराज लोगों ने बस में लगाई आग, ड्राइवर को भी जमकर पीटा - Death in road accident

इसे भी पढ़ें- जाको राखे साइयां मार सके न कोई! गिरिडीह के बगोदर में सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बची टैंकर चालक की जान - Road Accident In Giridih

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.