ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, ट्रक चालक गिरफ्तार - firozabad news - FIROZABAD NEWS

फिरोजाबाद में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

two youths died in a road accident in firozabad today news
फिरोजाबाद में सड़क हादसा. (photo credit: etv bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 4, 2024, 9:30 AM IST

फिरोजाबादः जिले में शनिवार की देर रात एक सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है. एक मृतक की पहचान हो गयी है जो कि लखनऊ का रहने वाला था. वहीं, दूसरे युवक की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ने घटना के संबंध में परिजनों को सूचना दे दी है.


घटना शनिवार रात लगभग 12 बजे रामगढ थाना क्षेत्र में हुयी. नए बाईपास पर ममता डिग्री कॉलेज के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दी. बाइक पर दो युवक सवार थे. हादसा इतना भीषण था कि बाइक ट्रक में फंसकर काफी दूर तक घिसटती हुयी चली गयी. हादसे की जानकारी राहगीरों द्वारा थाना पुलिस को दी गयी. पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक सवार दोनों युवकों को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.


मृतक की जेब से मिले कागजों के आधार पर एक की शिनाख्त हो गयी है जिसका नाम अभिजीत है और वह लखनऊ का रहने वाला था.दूसरे मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है.जानकारी मिलने के बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर हिमान्शु गौरव ने बताया कि रामगढ़ थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो लोगों की ट्रक की टक्कर से मौत हो गयी है.जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर गयी थी.मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है.मामले में एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है.

ये भी पढ़ेंःयूपी रोडवेज का नया एप; ट्रेन की तरह, बसों की भी घर बैठे मिलेगी लोकेशन, ड्राइवर-कंडक्टरों को भी होगी सहूलियत

फिरोजाबादः जिले में शनिवार की देर रात एक सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है. एक मृतक की पहचान हो गयी है जो कि लखनऊ का रहने वाला था. वहीं, दूसरे युवक की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ने घटना के संबंध में परिजनों को सूचना दे दी है.


घटना शनिवार रात लगभग 12 बजे रामगढ थाना क्षेत्र में हुयी. नए बाईपास पर ममता डिग्री कॉलेज के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दी. बाइक पर दो युवक सवार थे. हादसा इतना भीषण था कि बाइक ट्रक में फंसकर काफी दूर तक घिसटती हुयी चली गयी. हादसे की जानकारी राहगीरों द्वारा थाना पुलिस को दी गयी. पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक सवार दोनों युवकों को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.


मृतक की जेब से मिले कागजों के आधार पर एक की शिनाख्त हो गयी है जिसका नाम अभिजीत है और वह लखनऊ का रहने वाला था.दूसरे मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है.जानकारी मिलने के बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर हिमान्शु गौरव ने बताया कि रामगढ़ थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो लोगों की ट्रक की टक्कर से मौत हो गयी है.जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर गयी थी.मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है.मामले में एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है.

ये भी पढ़ेंःयूपी रोडवेज का नया एप; ट्रेन की तरह, बसों की भी घर बैठे मिलेगी लोकेशन, ड्राइवर-कंडक्टरों को भी होगी सहूलियत

ये भी पढे़ंः 50 से ज्यादा देशों में संस्कृत पढ़ा रही ये महिला, हर माह कमा रही एक लाख, जानिए कानपुर की शिक्षिका की सफलता की कहानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.