बेतियाः बिहार के बेतिया में रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटकर दो युवकों की मौत हो गई. दरअसल दोनों रेलवे लाइन पर रील बना रहे थे. इसी दौरान वो ट्रेन की चपेट में आ गए और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. दोनों युवक ट्रैक पर रील बनाने और सेल्फी लेने में इतने मशगूल थे कि उनको पीछे से आ रही ट्रेन नहीं दिखी. दोनों के कान में ईयरफोन भी लगा हुआ था. जिस कारण उन्हें ट्रेन की आवाज भी सुनाई नहीं दी.
रेलवे ट्रैक पर रील बनाने के दौरान हादसाः घटना मझौलिया थाना क्षेत्र परसा हाल्ट के असवा बैरागी के समीप रेलवे ट्रैक की है. जहां दो युवक रेलवे ट्रैक पर रील बना रहे थे. इसी दौरान पीछे से सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन जो रक्सौल से दिल्ली जा रही थी इसकी चपेट में आ गए. दोनों युवक की ट्रेन से कटकर घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
युवक के शव लेकर जा रहे थे ग्रामीणः दोनों मृत युवकों की पहचान मझौलिया थाना क्षेत्र सेनवरिया पंचायत के अमवा बैरागी निवासी कन्हैया कुमार और सूरज कुमार के रूप में हुई हैं. वहीं ट्रेन से हुए इस हादसे से पूरे इलाके में हड़कम मची हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही मझौलिया थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. स्थानीय ग्रामीण दोनों युवक का शव लेकर वहां से निकल रहे थे, तब तक पुलिस को देख शव वहीं पर छोड़कर वो लोग भाग निकले.
मामले की जांच में जुटी पुलिसः इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया है. मझौलिया थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि "दो युवक की ट्रेन से कटकर मौत हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है'.बताया गया है कि सेल्फी लेने के दौरान ऐसा हुआ है".
ये भी पढे़ंः बेतिया: सप्तक्रांति एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक महिला और दो बच्चियों की मौत