छपरा: बिहार के छपरा से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां मांझी थाना क्षेत्र के फतेहपुर सरैया के पास सरयू नदी के छाड़न में नहाने गए चार लड़कों में से दो की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई. जब युवकों के डूबने की खबर स्थनीय लोगों को मिली तो नदी किनारे भारी भीड़ जुट गई. दोनों युवक घर से नदी में नहाने जाने का कहकर बाहर निकले थे और हादसे का शिकार हो गए.
कई घंटों के बाद मिला युवकों का शव: बता दें कि घटना रविवार की है, जिसकी सूचना पाकर पहुंची मांझी थाना पुलिस और राजस्व कर्मचारी मुन्ना कुमार ने मामले को लेकर तुरंत एक्शन लिया. दोनों की देखरेख में स्थानीय गोताखोरों नें घटना के लगभग ढाई घंटे बाद दोनों के शवों को ढूंढ निकाला. बाद में पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया.
घर के एकलौते चिराग की मौत: मृतकों में फतेहपुर सरैया गांव निवासी धर्मेंद्र चौधरी का 18 वर्षीय एकलौता पुत्र रोहित कुमार चौधरी और सकलदेव चौधरी का 15 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार चौधरी शामिल है. अंकित अपने तीन भाइयों में सबसे बड़ा था. वहीं मौके पर राजस्व कर्मचारी मुन्ना कुमार के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे. उधर मांझी थाना प्रभारी अमित राम ने इस संबंध में बताया कि नहाने के दौरान यह घटना घटी है. और दोनों का शव बरामद कर लिया गया है।और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
"चार युवक नदी में नहाने गए थे. जिसमें दो युवकों की डूबकर मौत हो गई है. दोनों के शव को जब्त करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है."- अमित राम, मांझी थाना प्रभारी
ये भी पढ़ेंः