जशपुर: जशपुर जिले में बकरी चोरी के आरोप में दो युवकों की जमकर पिटाई का मामला सामने आया है. घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
जानिए क्या है पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र का है. यहां के पिराई गांव के ग्रामीणों का आरोप है कि दो युवक बकरी चोरी करके भाग रहे थे. ग्रामीणों की नजर युवकों पर पड़ी. ग्रामीणों ने मिलकर दोनों युवकों को रस्सी से बांधकर पीटा. इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस एक्टिव हुई. पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
पिराई गांव के ग्रामीणों ने दो युवकों को बकरी चोरी के आरोप में पकड़ा. युवकों को ग्रामीणों द्वारा मारपीट किया गया. घटना की सूचना पर दोनों को थाना लाया गया. दोनों युवक जुड़वाईन ग्राम के रहने वाले है.मामले में दोनों ही आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. जांच जारी है.-सतीश सोनवानी, थाना प्रभारी, बगीचा
दोनों आरोपी गिरफ्तार: बताया जा रहा है कि दोनों युवक जुड़वाईन गांव के रहने वाले है. ये बकरी की चोरी कर भाग रहे थे. जब इस घटना की जानकारी थाने पहुंची तो पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस मामले में दोनों ही आरोपियों से पूछताछ कर रही थी. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. छत्तीसगढ़ के ग्रामीण इलाकों में बकरी और मुर्गे की चोरी का मामला लगातार सामने आता रहा है. इस दौरान कई बार दो पक्षों के बीच मारपीट भी हो जाती है. ऐसा ही इस बार जशपुर में हुआ है. अब पुलिस केस की जांच करने की बात कह रही है.