ETV Bharat / state

नोएडा के प्राइवेट अस्पताल में दो युवकों ने गार्ड को पीटा, वीडियो वायरल होने के बाद गिरफ्तार - 2 person beat hospital guard

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 23 hours ago

private hospital guard beaten by 2 person: नोएडा के सेक्टर 128 के एक प्राइवेट अस्पताल में दो युवकों द्वारा गार्ड की पिटाई की गई. जिसकी तस्वीरें अस्पताल की सीसीटीवी में कैद हुई साथ ही मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस द्वारा दोनों आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया.

प्राइवेट अस्पताल में दो युवकों द्वारा गार्ड की पिटाई
प्राइवेट अस्पताल में दो युवकों द्वारा गार्ड की पिटाई (ETV BHARAT)

नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा के सेक्टर 128 स्थिति एक प्राइवेट अस्पताल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बुधवार को तेजी से वायरल हो रहा है. लिफ्ट में चढ़ रहे दो युवकों ने लिफ्ट के पास तैनात गार्ड के साथ जमकर मारपीट की. पूरी घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई और उसका वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर वायरल हो गया.

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग हरकत में आई और बुधवार देर शाम आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि दोनों युवक अस्पताल में किसी मरीज से मिलने जा रहे थे और उनके पास मरीज से मिलने का कार्ड नहीं था. गार्ड के कार्ड मांगे जाने के बाद विवाद बढ़ गया. गार्ड को बचाने के लिए जब महिला गार्ड गई तो उसको भी धक्का देकर गिरा दिया गया और उसके साथ भी मारपीट की गई.

अस्पताल में मौजूद कुछ लोगों ने किसी तरह मामले को शांत कराया. मारपीट करने वाले किसी मरीज के परिजन बताए जा रहे हैं. जो बिना अस्पताल के कार्ड के मरीज को देखने जा रहे थे. गार्डों के रोके जाने पर भड़क गए और मारपीट शुरू कर दी. पीड़ित गार्डों के शिकायत के बाद पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है .

ये भी पढ़ें : नोएडा में चार युवकों ने PRV में तैनात सिपाही को पीटा

मामले की जांच जारीः एडीसीपी नोएडा मनीष मिश्रा ने बताया कि सेक्टर 128 में चल रहे प्राइवेट हॉस्पिटल का मामला थाना सेक्टर 126 क्षेत्र अंतर्गत दर्ज किया गया है. मारपीट करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनकी पहचान दिल्ली जगतपुरी अक्षय सहगल पुत्र राजीव सहगल और सेक्टर 108 नोएडा निवासी वैभव सहगल पुत्र राकेश सहगल के रूप में हुई है. मामले में अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. मारपीट के सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें : पार्किंग विवाद में 70 साल के बुजुर्ग की पीट-पीट कर की हत्या, रिश्तेदारों ने किया हमला

नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा के सेक्टर 128 स्थिति एक प्राइवेट अस्पताल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बुधवार को तेजी से वायरल हो रहा है. लिफ्ट में चढ़ रहे दो युवकों ने लिफ्ट के पास तैनात गार्ड के साथ जमकर मारपीट की. पूरी घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई और उसका वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर वायरल हो गया.

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग हरकत में आई और बुधवार देर शाम आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि दोनों युवक अस्पताल में किसी मरीज से मिलने जा रहे थे और उनके पास मरीज से मिलने का कार्ड नहीं था. गार्ड के कार्ड मांगे जाने के बाद विवाद बढ़ गया. गार्ड को बचाने के लिए जब महिला गार्ड गई तो उसको भी धक्का देकर गिरा दिया गया और उसके साथ भी मारपीट की गई.

अस्पताल में मौजूद कुछ लोगों ने किसी तरह मामले को शांत कराया. मारपीट करने वाले किसी मरीज के परिजन बताए जा रहे हैं. जो बिना अस्पताल के कार्ड के मरीज को देखने जा रहे थे. गार्डों के रोके जाने पर भड़क गए और मारपीट शुरू कर दी. पीड़ित गार्डों के शिकायत के बाद पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है .

ये भी पढ़ें : नोएडा में चार युवकों ने PRV में तैनात सिपाही को पीटा

मामले की जांच जारीः एडीसीपी नोएडा मनीष मिश्रा ने बताया कि सेक्टर 128 में चल रहे प्राइवेट हॉस्पिटल का मामला थाना सेक्टर 126 क्षेत्र अंतर्गत दर्ज किया गया है. मारपीट करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनकी पहचान दिल्ली जगतपुरी अक्षय सहगल पुत्र राजीव सहगल और सेक्टर 108 नोएडा निवासी वैभव सहगल पुत्र राकेश सहगल के रूप में हुई है. मामले में अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. मारपीट के सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें : पार्किंग विवाद में 70 साल के बुजुर्ग की पीट-पीट कर की हत्या, रिश्तेदारों ने किया हमला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.