कुचामनसिटी. चितावा शहर के निकट चावंडिया गांव में ग्रामीणों ने दो युवकों को नकली नोटों के साथ पकड़ा है. ग्रामीणों ने इन युवकों को नकली नोटों के साथ पकड़ कर चितावा पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद चितावा पुलिस दोनों युवकों को पकड़ कर थाने में ले आई. पुलिस ने दोनों युवकों को रविवार मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया, जहां से मजिस्ट्रेट ने दोनों युवकों को पुलिस रिमांड पर सौंप दिया है.
चितावा थानाधिकारी महेन्द्र सिंह पालावत ने बताया कि चावंडिया में दुकानों पर नकली नोट चलाते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है. अब पूरे मामले की जांच की जा रही है. इन युवकों ने अपना नाम धीरेंद्र कुमार जाट और मुकेश गोदारा बताया है. यह डाबड़ा धनकोली के रहने वाले बताए जा रहे हैं. इन युवकों के पास एक नई नोटों की गड्डी मिली है. मामले की जानकारी मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ताराचन्द चौधरी ने भी चितावा पुलिस थाने पहुंच कर पूरे मामले की जांच की.
थैले में मिली 100-100 रुपए की गड्डी : ग्रामीणों ने दोनों युवकों को पकड़ कर उनका थैला और जेब की तलाशी ली. इस दौरान थैले में एक 100-100 रुपए के नकली नोटों की गड्डी थी. इसके साथ ही करीब 6-7 हजार रुपए नकद भी थे. चावंडिया में दोपहर में नकली नोटों के साथ पकड़े गए दोनों युवक दुकानों पर सामान खरीदने के बहाने 100-100 रुपए के नोट चला रहे थे. ग्रामीण अशोक गुर्जर व भागु राम चौधरी ने बताया कि युवकों के पास मिले 100 रुपए के नकली नोट हूबहू असली नोट जैसे दिखाई दे रहे थे. नकली नोट को देखने पर यह अंदाजा लगाना मुश्किल था कि नोट असली है या नकली