ETV Bharat / state

सहारनपुर : आतिशबाजी करना पड़ा महंगा, कार समेत दो युवक झुलसे - SAHARANPUR CAR FIRE ACCIDENT

2 युवक कार की सनरूफ खोल आतिशबाजी कर रहे थे, पटाखे के धमाके से लगी आग.

ETV Bharat
2 युवक कार की सनरूफ खोल आतिशबाजी कर रहे थे, पटाखे के धमाके से लगी आग. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 27, 2024, 9:32 PM IST

सहारनपुर : सहारनपुर के थाना फतेहपुर इलाके के गांव गंदेवड़ा में बारात की रवानगी के समय उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब गाड़ी का सनरूफ खोलकर आतिशबाजी की जा रही थी. आतिशबाजी से निकली चिंगारी से कार में रखे पटाखों में आग लग गई. कार में रखे पटाखे धमाके के साथ फूटने लगे. इस दौरान आतिशबाजी कर रहा युवक और उसका दोस्त कार में ही फंस गए.

देखते ही देखते कार में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया. जैसे तैसे दूल्हे के भाई जावेद ने मुंह पर जैकेट लपेटकर दोनों युवकों को जलती कार से बाहर निकाला. लेकिन दोनों युवक बुरी तरह झुलस गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं मौके पर मौजूद लोगों की मदद से कार में लगी आग पर काबू पाया गया. लोग जावेद की हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं.

आपको बता दें कि मंगलवार की रात फतेहपुर थाना इलाके के गांव गंदेवड़ा निवासी अकबर पुत्र मुंतसार की बरात, रात को देहरादून के लिए रवाना हो रही थी. इस दौरान गांव के ही दो युवक कार की सनरूफ खोलकर आतिशबाजी कर रहे थे.

अचानक आतिशबाजी की चिंगारी कार के अंदर गिरी. कार में भारी मात्रा में पटाखे रखे हुए थे, पटाखों की चिंगारी से कार में रखे पटाखो ने आग पकड़ ली, जिससे कार में आग लग गई. पटाखों के धमाकों से लगी आग, की घटना में कार बुरी तरह जल गई.

इसी बीच किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर, सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसे देखकर लोगों का कहना है, कि आतिशबाजी के दौरान सावधानी बरतनी चाहिए. वहीं, घायल दोनों युवकों का इलाज कराया गया है. हैरत की बात तो ये है, कि पुलिस को इस घटना की भनक तक न लगी .

यह भी पढ़ें : यमुना में नहा रहे युवक ने किया डूबने का नाटक, दोस्तों ने बाहर निकाला तो उड़ाया मजाक, फिर उतरा पानी में, इस बार सच में डूबा

सहारनपुर : सहारनपुर के थाना फतेहपुर इलाके के गांव गंदेवड़ा में बारात की रवानगी के समय उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब गाड़ी का सनरूफ खोलकर आतिशबाजी की जा रही थी. आतिशबाजी से निकली चिंगारी से कार में रखे पटाखों में आग लग गई. कार में रखे पटाखे धमाके के साथ फूटने लगे. इस दौरान आतिशबाजी कर रहा युवक और उसका दोस्त कार में ही फंस गए.

देखते ही देखते कार में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया. जैसे तैसे दूल्हे के भाई जावेद ने मुंह पर जैकेट लपेटकर दोनों युवकों को जलती कार से बाहर निकाला. लेकिन दोनों युवक बुरी तरह झुलस गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं मौके पर मौजूद लोगों की मदद से कार में लगी आग पर काबू पाया गया. लोग जावेद की हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं.

आपको बता दें कि मंगलवार की रात फतेहपुर थाना इलाके के गांव गंदेवड़ा निवासी अकबर पुत्र मुंतसार की बरात, रात को देहरादून के लिए रवाना हो रही थी. इस दौरान गांव के ही दो युवक कार की सनरूफ खोलकर आतिशबाजी कर रहे थे.

अचानक आतिशबाजी की चिंगारी कार के अंदर गिरी. कार में भारी मात्रा में पटाखे रखे हुए थे, पटाखों की चिंगारी से कार में रखे पटाखो ने आग पकड़ ली, जिससे कार में आग लग गई. पटाखों के धमाकों से लगी आग, की घटना में कार बुरी तरह जल गई.

इसी बीच किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर, सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसे देखकर लोगों का कहना है, कि आतिशबाजी के दौरान सावधानी बरतनी चाहिए. वहीं, घायल दोनों युवकों का इलाज कराया गया है. हैरत की बात तो ये है, कि पुलिस को इस घटना की भनक तक न लगी .

यह भी पढ़ें : यमुना में नहा रहे युवक ने किया डूबने का नाटक, दोस्तों ने बाहर निकाला तो उड़ाया मजाक, फिर उतरा पानी में, इस बार सच में डूबा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.