औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में दिवाली की खरीदारी कर लौट रहे दो दोस्तों की सड़क हादसे में मौत हो गयी. घटना जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र में रफीगंज मार्ग पर मंगलवार की रात घटी. बाइक सवार युवकों को ट्रक ने सामने से धक्का मार दिया. इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल है.
औरंगाबाद में दो दोस्तों की मौतः मृतकों की पहचान कमलेश चौधरी(22) पिता सूरज चौधरी और राहुल पासवान (25) पिता मनोज पासवान के रूप में हुई. दोनों रफीगंज प्रखण्ड के बलिगांव निवासी बताए जाते हैं. एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसको इलाज के लिए रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. प्राथमिकी उपचार के बाद मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.
मदनपुर थाना अंतर्गत ग्राम-वार के पास हुए सड़क दुर्घटना में तीन व्यक्ति घायल होने के संबंध में औरंगाबाद पुलिस का आधिकारिक संस्करण-
— Aurangabad(Bihar) Police (@police_aurangab) October 29, 2024
.
.#BiharPolice #aurangabadpolice #HainTaiyarHum pic.twitter.com/0DR8zivH7E
दो थानों की पुलिस पहुंचीः इस घटना में श्यामाकांत मेहता के पुत्र गुंजन मेहता गंभीर रूप से घायल है. घटना की जानकारी मिलते ही समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रफीगंज में रफीगंज थाना में पदस्थापित एसआई वर्षा कुमारी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मदनपुर थाना के अपर थानाध्यक्ष सूर्यवंश सिंह भी दल बल के साथ पहुंचे. घटना की पुष्टि पुलिस ने सोशल मीडिया पर की है.
दिवाली खरी खरीदारी कर लौट रहे थेः मृतक के परिजनों ने बताया कि तीनों दोस्त दीपावली की खरीदारी करने के लिए मदनपुर थाना क्षेत्र के वार बाजार गए हुए थे. लौटने के क्रम में तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी. आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर रफीगंज-शिवगंज रोड को जाम कर दिया. हालांकि सूचना पर पहुंची पुलिस और जनप्रतिनिधि के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए.
औरंगाबाद सांसद अभय कुशवाहा ने घटना को काफी दुःखद और हृदयविदारक बताया है. उन्होंने कहा कि "धनतेरस का पर्व खुशियों का पर्व होता है. इस दिन ऐसी घटना दुःखद है. मृतक के परिजनों को हर संभव मदद किया जाएगा."
यह भी पढ़ेंः NH-139 पर मौत का तांडव! दो कारों की टक्कर में पति-पत्नी की मौत, 3 की हालत गंभीर