कोडरमाः जिले में एक बार फिर से अवैध रूप से संचालित ढिबरा खदान में चाल धंसने से दो मजदूरों की मौत का मामला सामने आया है. घटना डोमचांच और कोडरमा थाना क्षेत्र के बीच पड़ने वाले जंगली इलाके में गुप्त रूप से संचालित अवैध ढिबरा खदान में हुई है. हालांकि प्रशासन ने अब तक मामले की पुष्टि नहीं की है. कोडरमा डीसी ने मामले में जांच की बात कही है.
19 तारीख को चाल धंसने से दब गए थे दो मजदूर
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीते 19 तारीख को ढिबरा खदान में अवैध खनन करने के दौरान चाल धंसने से एक महिला मजदूर और एक बालक दब गया था, जिन्हें चार दिन बीत जाने के बाद भी बाहर नहीं निकाला जा सका है. खदान में जमींदोज हुए दोनों मजदूर गिरिडीह जिला के तीसरी प्रखंड स्थित कुंडी गांव के निवासी पोलिना देवी और घषणी गांव निवासी 10 वर्षीय संजू भुला बताया जा रहा है.
खदान में हादसा होने के बाद संचालक ने भरवा दिया मिट्टी और मलवा
बताया जाता है कि खदान में हादसा होने के बाद खदान में दबने वाले मजदूरों के अन्य परिवार के सदस्यों को संचालक के द्वारा मौके से भगा दिया गया था. वहीं मामले में यह भी बताया जा रहा है कि महिला मजदूर और नाबालिग के दबने के बाद अवैध खदान के संचालक ने दबे लोगों को निकलवाने की कोशिश की थी, लेकिन कोशिश में विफल होने के बाद संचालक ने खदान के उस हिस्से के ऊपर मिट्टी और मलवा भरवा दिया.जिसके बाद आज तक दबे लोगों को बाहर निकालने की कवायद शुरू नहीं की जा सकी है.
मामले की चल रही है जांचः डीसी
हालांकि मामला प्रकाश में आने के बाद भी जिला प्रशासन अब तक घटनास्थल का पता लगाने में नाकाम रहा है. इस संबंध में कोडरमा डीसी मेघा भारद्वाज ने कहा कि मामले की जांच चल रही है. सत्यता पाए जाने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-
कोडरमा में ब्लू स्टोन के अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, अवैध खदानों की हो रही डोजरिंग
कोडरमा केमिकल फैक्ट्री में हादसा, होज़ पाइप ब्लास्ट होने से एक मजदूर की मौत, तीन घायल