ETV Bharat / state

आसमान ने बरपाया कहर! वज्रपात से दो की हुई मौत - Lightning in Lohardaga - LIGHTNING IN LOHARDAGA

Two villagers died due to lightning. लोहरदगा में वज्रपात की घटना हुई है. जिसमें दो ग्रामीणों की मौत हो गयी है. जिला के कैरो और कुड़ू थाना क्षेत्र में ये घटनाएं हुई हैं.

Two villagers died due to lightning in Lohardaga
कॉन्सेप्ट इमेज (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 12, 2024, 10:58 PM IST

लोहरदगा: जिला में आसमान से मौत बरसी है. सोमवार को वज्रपात की चपेट में आने से लोगों की मौत हो गई. जिला के कैरो और कुडू थाना क्षेत्र में यह घटना हुई है. इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. घटना को लेकर मृतकों के घर में कोहराम मच गया है.

जिला के कैरो और कुड़ू थाना क्षेत्र में वज्रपात की चपेट में आने से एक महिला और एक युवक की मौत हो गई है. वहीं घटना में दो महिलाएं गंभीर रुप से घायल हो गई. घायल महिलाओं को इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर महिलाओं का इलाज चल रहा है. पुलिस निरीक्षक के चंद्रशेखर आजाद का कहना है कि पुलिस को सूचना मिली है पुलिस जांच कर रही है पोस्टमार्टम की कार्रवाई मंगलवार को की जाएगी.

जिला के कैरो थाना क्षेत्र के नगड़ा गांव में वज्रपात की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई है. वहीं गांव की ही एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. नगड़ा गांव में धानरोपनी के दौरान बारिश के साथ हुए वज्रपात की चपेट में आने से गुलाब महली की पत्नी उर्मिला देवी (25 वर्ष) की मौत हो गई. वहीं प्रयाग उरांव की पत्नी देवंती देवी (28 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे इलाज के लिए लोहरदगा स्थित सदर अस्पताल ले जाया गया. दोनों महिलाओं को कुछ देर के लिए ग्रामीणों ने गोबर में दबाकर रखा गया था. बाद में स्थानीय चौकीदार के पहुंचने के बाद ग्रामीणों ने घायल महिला को इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेजा. वहीं महिला का शव गांव में ही है. जिसे पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल लाने की तैयारी की जा रही थी.

वहीं दूसरी घटना लोहरदगा जिला के कुडू थाना क्षेत्र के जोंजरो गांव में वज्रपात की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई जबकि युवक के माता-पिता घायल हो गए. कुडू सीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल रेफर किया गया है. जोंजरो गांव निवासी मुस्तफा अंसारी अपनी पत्नी गुलशन खातुन और बेटा समीउल्लाह अंसारी के साथ जोंजरो के कुसुम चौंरा में धानरोपनी के लिए खेत तैयार कर रहे थे. इसी बीच अचानक तेज बारिश के साथ वज्रपात की घटना हो गई. जिससे तीनों वज्रपात की चपेट में आ गए. ग्रामीणों ने तीनों को इलाज के लिए कुडू सीएचसी पहुंचाया. जहां जांच के बाद समीउल्लाह अंसारी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं गुलशन खातुन और मुस्तफा अंसारी को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

लोहरदगा: जिला में आसमान से मौत बरसी है. सोमवार को वज्रपात की चपेट में आने से लोगों की मौत हो गई. जिला के कैरो और कुडू थाना क्षेत्र में यह घटना हुई है. इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. घटना को लेकर मृतकों के घर में कोहराम मच गया है.

जिला के कैरो और कुड़ू थाना क्षेत्र में वज्रपात की चपेट में आने से एक महिला और एक युवक की मौत हो गई है. वहीं घटना में दो महिलाएं गंभीर रुप से घायल हो गई. घायल महिलाओं को इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर महिलाओं का इलाज चल रहा है. पुलिस निरीक्षक के चंद्रशेखर आजाद का कहना है कि पुलिस को सूचना मिली है पुलिस जांच कर रही है पोस्टमार्टम की कार्रवाई मंगलवार को की जाएगी.

जिला के कैरो थाना क्षेत्र के नगड़ा गांव में वज्रपात की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई है. वहीं गांव की ही एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. नगड़ा गांव में धानरोपनी के दौरान बारिश के साथ हुए वज्रपात की चपेट में आने से गुलाब महली की पत्नी उर्मिला देवी (25 वर्ष) की मौत हो गई. वहीं प्रयाग उरांव की पत्नी देवंती देवी (28 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे इलाज के लिए लोहरदगा स्थित सदर अस्पताल ले जाया गया. दोनों महिलाओं को कुछ देर के लिए ग्रामीणों ने गोबर में दबाकर रखा गया था. बाद में स्थानीय चौकीदार के पहुंचने के बाद ग्रामीणों ने घायल महिला को इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेजा. वहीं महिला का शव गांव में ही है. जिसे पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल लाने की तैयारी की जा रही थी.

वहीं दूसरी घटना लोहरदगा जिला के कुडू थाना क्षेत्र के जोंजरो गांव में वज्रपात की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई जबकि युवक के माता-पिता घायल हो गए. कुडू सीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल रेफर किया गया है. जोंजरो गांव निवासी मुस्तफा अंसारी अपनी पत्नी गुलशन खातुन और बेटा समीउल्लाह अंसारी के साथ जोंजरो के कुसुम चौंरा में धानरोपनी के लिए खेत तैयार कर रहे थे. इसी बीच अचानक तेज बारिश के साथ वज्रपात की घटना हो गई. जिससे तीनों वज्रपात की चपेट में आ गए. ग्रामीणों ने तीनों को इलाज के लिए कुडू सीएचसी पहुंचाया. जहां जांच के बाद समीउल्लाह अंसारी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं गुलशन खातुन और मुस्तफा अंसारी को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- पलामू में वज्रपात से तीन महिलाओं की मौत, एक गंभीर - Three women died due to lightning

इसे भी पढ़ें- दुमका में वज्रपात से किसान की मौत, वाहन की चपेट में आने से एक अन्य युवक ने तोड़ा दम - Farmer dies due to lightning

इसे भी पढ़ें- झारखंड के कई इलाकों में आज बारिश की संभावना, वज्रपात का येलो अलर्ट! सात जिलों में अभी भी हुई है सामान्य से कम वर्षा - Yellow alert in Jharkhand

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.