फिरोजाबाद : जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र में बीते 3 दिसंबर को व्यापारी के घर हुई लाखों की चोरी के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने चोरी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि व्यापारी के रिश्तेदार के बेटे ने अपने एक साथी के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. दोनों पर काफी कर्ज हो गया था.
अपर पुलिस अधीक्षक रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस मामले का खुलासा कर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि थाना रसूलपुर के गालिब नगर निवासी असद अहमद 3 दिसंबर को परिवार के साथ एक शादी समारोह में गए थे और जब लौटकर आये तो उनके मकान का अज्ञात बदमाश ताला तोड़कर करीब 30 लाख रुपये कीमत के जेवर और दो लाख से अधिक नगदी चोरी कर ले गए थे. उन्होंने बताया कि असद अहमद ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की और चोरों की तलाश शुरू की.
एएसपी ने बताया कि जांच पड़ताल के दौरान आस-पास लगे तमाम सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए तो जानकारी हुई कि असद अहमद और उनके परिवार के बाहर निकलने से पहले ही एक व्यक्ति घर में दाखिल हुआ था. उसकी पहचान शिकोहाबाद के आवास विकास काॅलोनी में रहने वाले राशिम खान के रूप में हुई. पुलिस ने जब राशिद खान को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो पूरा मामला ही खुल गया.
राशिद ने पुलिस को बताया कि वह करीमगंज निवासी सारिफ खान के कहने पर असद अहमद के परिवार के जाने से पहले ही मकान के बेसमेंट में छिपकर बैठ गया था. सारिफ खान व्यापारी असद अहमद के मामा का लड़का है. उसी ने चोरी की योजना बनाई थी. साथ ही उसके मकान की डुप्लीकेट चाभियां भी बनवाईं थीं. पुलिस ने राशिद और सारिफ को गिरफ्तार कर चोरी गया सामान बरामद कर लिया है. दोनों पर कर्ज हो गया था, इसलिए उन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम दिया.