उत्तरकाशी: गंगोत्री व यमुनोत्री धाम की यात्रा इस बार पीक पर चल रही है. सोमवार को गंगोत्री हाईवे पर एक बड़ा हादसा तब टला जब दो वाहनों की आपसी टक्कर के कारण एक ट्रैंपो ट्रैवलर मोबाइल की फाइबर लाइन के खंभे से जा टकराया. यह हादसा गंगोत्री हाईवे पर जांगला के समीप हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अगर वाहन खंभे से नहीं टकराता तो वह सीधा भागरथी नदी में गिरता. जिससे एक बड़ा हादस हो सकता था.
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह राजस्थान के यात्रियों से भरा एक ट्रैंपो ट्रैवलर गंगोत्री की ओर जा रहा था. तभी जांगला के समीप संकरी सड़क होने के कारण सामने से आ रही कार से उसकी टक्कर हो गई. ट्रैंपो ट्रैवलर खाई की ओर होने के कारण सड़क किनारे लगे मोबाइल की फाइबर लाइन के खंभे से जा टकराया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया अगर ट्रैंपो ट्रैवलर वाहन खंभे से नहीं टकराता तो वह करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिरता. जिससे बड़ी दुघर्टना हो सकती थी.
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची. पुलिस ने ट्रैफिक सुचारू कर यात्रियों को अन्य वाहनों से गंगोत्री दर्शन के लिए भेजा. घटना में किसी यात्री के चोट नहीं आई है. जिससे सभी यात्री सुरक्षित बच गए. एसपी अर्पण यदुवंशी ने बताया घटना सुबह की थी. सभी तीर्थयात्री सुरक्षित हैं. मौके पर पुलिस ने सभी को सुरक्षित बाहर निकाला है. उन्होंने सभी वाहन चालकों से सांकरी सड़क पर धीमी गति से वाहन चलाने की अपील की.
पढे़ं- पढे़ं- सीएम धामी की फ्लीट पर बुजुर्ग महिला ने लगाये 'ब्रेक', जबरन रोक सुनाई समस्या, मांगा समाधान - Elderly In Front Of CM Dhami Fleet